पकड़ ले पाँव तू कस के हाथ वो खुद ही पकड़ेगा लिरिक्स

पकड़ ले पाँव तू कस के,
हाथ वो खुद ही पकड़ेगा,
झुका ले सर को तू अपने,
ह्रदय से खुद वो लिपटेगा।।

तर्ज – जहाँ बनती है तकदीरें।



ये दर वो दर नहीं है जो,

सिफारिशों से चलता है,
यहाँ पे काम तो प्यारे,
सत्य के दम पे बनता है,
सुना ले बस भजन दिल से,
सुना ले बस भजन दिल से,
दर्द वो खुद समझ लेगा,
पकड़ ले पांव तू कस के,
हाथ वो खुद ही पकड़ेगा,
झुका ले सर को तू अपने,
ह्रदय से खुद वो लिपटेगा।।



बांटने की तमन्ना रख,

लुटाने खुद वो बैठा है,
पकड़ ले हाथ निर्बल का,
जिताने खुद वो बैठा है,
ना तू घबरा रुकावट से,
ना तू घबरा रुकावट से,
वो खुद ही सब निपट लेगा,
पकड़ ले पांव तू कस के,
हाथ वो खुद ही पकड़ेगा,
झुका ले सर को तू अपने,
ह्रदय से खुद वो लिपटेगा।।



खामियों को ही रटने की,

पुरानी आदत है जग की,
खूबियों को परखने की,
खासियत है तेरे दर की,
‘शुभम-रूपम’ हार को भी,
‘शुभम-रूपम’ हार को भी,
जीत में वो बदल देगा,
पकड़ ले पांव तू कस के,
हाथ वो खुद ही पकड़ेगा,
झुका ले सर को तू अपने,
ह्रदय से खुद वो लिपटेगा।।



पकड़ ले पाँव तू कस के,

हाथ वो खुद ही पकड़ेगा,
झुका ले सर को तू अपने,
ह्रदय से खुद वो लिपटेगा।।

स्वर – शुभम रूपम।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा जगमग हुआ रे अंगना हिंदी लिरिक्स

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा जगमग हुआ रे अंगना हिंदी लिरिक्स

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा, जगमग हुआ रे अंगना, चाँद सूरज सितारे, झुके चरणों में सारे, आज झूम झूम गाए जमुना, कृष्णा कृष्णा आये कृष्णा, जगमग हुआ रे अंगना। जय हो…

फागणियो आयो जी चालो जी चाला खाटू जी लिरिक्स

फागणियो आयो जी चालो जी चाला खाटू जी लिरिक्स

फागणियो आयो जी, चालो जी चाला खाटू जी, फागणियों आयो है जी, रंगीलो महीनो है जी, चालो जी चाला खाटू जी, फागणियों आयो जी, चालो जी चाला खाटू जी।bd। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “पकड़ ले पाँव तू कस के हाथ वो खुद ही पकड़ेगा लिरिक्स”

  1. Bahut hi sunder bhajan hai Baba ke Pyare Baba Apne likhe Hain usko Hamare Akhiyan ne bhi gaya hai ki gyaras Ke Din Ki 07/04/2021 Kothi

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे