बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया भजन लिरिक्स

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया,
बैरागी मनवा उड जा तू शिरडी नगरिया,
वहां पे तुझे तेरे बाबा मिलेंगे,
कट जाएगी उमरिया,
उड़ जा तू शिरडी नगरिया,
बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया।।



उड़ते उड़ते तक मत जाना,

उड़ते उड़ते तक मत जाना,
इधर उधर कहीं भटक ना जाना,
इधर उधर कहीं भटक ना जाना,
बैठा वहां पर मस्त फकीरा,
बैठा वहां पर मस्त फकीरा,
ओढ़े दया की चदरिया,
उड़ जा तू शिरडी नगरिया,
बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया।।



साई चरण से नैह लगा ले,

साई चरण से नैह लगा ले,
सुन्दर छवि को मन में बसा ले,
सुन्दर छवि को मन में बसा ले,
बनके कहीं ये राम मिलेंगे,
बनके कहीं ये राम मिलेंगे,
कहीं ये श्याम सांवरिया,
उड़ जा तू शिरडी नगरिया,
बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया।।



बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया,

बैरागी मनवा उड जा तू शिरडी नगरिया,
वहां पे तुझे तेरे बाबा मिलेंगे,
कट जाएगी उमरिया,
उड़ जा तू शिरडी नगरिया,
बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया।।

Singer : Navneet Agnihotri
Suggest By : Sanjiv Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे साँई कृपा तेरी अगर मुझ पर भी हो जाए

मेरे साँई कृपा तेरी अगर मुझ पर भी हो जाए

मेरे साँई कृपा तेरी अगर, मुझ पर भी हो जाए, कसम चरणो की खाता हूँ मेरा, जीवन सुधर जाए।। तर्ज – अगर दिलबर की रुसवाई। तेरी भक्ती नही मिलती, बिना तेरी…

​साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम भजन लिरिक्स

​साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम

​साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम श्लोक – सांस आती है सांस जाती है, सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा, आंसुओ की घटाए पी पी के, अब तो कहता है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे