मेरे साँई कृपा तेरी अगर मुझ पर भी हो जाए

मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।

तर्ज – अगर दिलबर की रुसवाई।



तेरी भक्ती नही मिलती,

बिना तेरी दया बाबा,
बिन तेरी दया बाबा,
अगर सौगात ये साँई मेरे,
मुझको भी मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



तेरे भक्तो की सेवा मे,

मेरा हर पल गुजर जाए,
मेरा हर पल गुजर जाए,
तेरे चरणो की ओ बाबा मेरे,
धूली जो मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



मिले बस प्यार यूँ तेरा,

मेरे नयनो मे बस जाओ,
मेरे नयनो मे बस जाओ,
यही छोटी सी अर्जी है अगर,
मँजूर हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,

कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रोज थोड़ा थोड़ा साईं का भजन करले साईं बाबा भजन लिरिक्स

रोज थोड़ा थोड़ा साईं का भजन करले साईं बाबा भजन लिरिक्स

रोज थोड़ा थोड़ा साईं का भजन करले, तर्ज – थोड़ा थोड़ा हरी का भजन करले। अच्छा भला कोई तो करम करले, रोज थोड़ा थोड़ा बाबा का भजन करले, रोज थोड़ा…

साई नाम वाली लगन लगा दे बना दे मोहे दीवाना भजन लिरिक्स

साई नाम वाली लगन लगा दे बना दे मोहे दीवाना भजन लिरिक्स

साई नाम वाली लगन लगा दे, बना दे मोहे दीवाना, कोई भक्ति की मदिरा पीला दे, बना दे मोहे दीवाना, बना दे मोहे दीवाना, बना दे मोहे दीवाना, साईं नाम…

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया भजन लिरिक्स

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया भजन लिरिक्स

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया, बैरागी मनवा उड जा तू शिरडी नगरिया, वहां पे तुझे तेरे बाबा मिलेंगे, कट जाएगी उमरिया, उड़ जा तू शिरडी नगरिया, बैरागी मनवा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे