मैं दीवाना साई तेरा लखबीर सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

मैं दीवाना साई तेरा,
रखना सदा तू ध्यान मेरा,
मैं दीवाना साई तेरा।

आस बंधी है आस ना टूटे,
मुझसे तेरा द्वार ना छूटे,
रखना सदा तू मान मेरा,
मैं दीवाना साई तेरा।।

साई तेरा नाम निराला,
श्रद्धा सबुरी देने वाला,
अद्भुत तेरी महिमा देवा,
गिरते हुए को तूने संभाला,
बाबा मेरे मन मन्दिर में,
है अस्थान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा।।

दिन दुखी के तुम काम आये,
बिगड़े सब के काज बनाये,
एक नेक की शिक्षा देकर,
सबको सीधी राह दिखाए,
सबका है तू सबसे लिए ही,
है वरदान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा।।

करता रहे लख्खा तेरी भक्ति,
देना मुझको इतनी शक्ति,
मुझपे सदा हो किरपा तेरी,
पाता रहूँ मैं दुःख से मुक्ति,
तू दानी है तू ज्ञानी है,
ऊँचा ज्ञान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स

मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स

मेरी अखियों के, सामने ही रहना, ओ शेरोवाली जगदम्बे।। हम तो है चाकर मैया, तेरे दरबार के, भूखे हैं हम तो मैया, भूखे हैं हम तो मैया, बस तेरे प्यार…

है बलकारी और ब्रम्हचारी लख्खा जी भजन लिरिक्स

है बलकारी और ब्रम्हचारी लख्खा जी भजन लिरिक्स

है बलकारी और ब्रम्हचारी, अवतारी जो नाथ भुजंगी है, कोई और नही है वो मेरा, सालासर का बजरंगी है।। तर्ज – आवारा हवा का झोंका हूँ। संकटहर्ता मंगलकर्ता, ये बल…

म्हारा कानुड़ा गिरधारी खीचड़ खा ले रे बनवारी लिरिक्स

म्हारा कानुड़ा गिरधारी खीचड़ खा ले रे बनवारी लिरिक्स

म्हारा कानुड़ा गिरधारी, दोहा – कर्मा बेटी जाट की, थी भोली नादान, भगता की पत राख ली, मीरा के घनश्याम। म्हारा कानुड़ा गिरधारी, खीचड़ खा ले रे बनवारी, कर्मा विनती…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे