साईं बाबा तेरा दर हो झुका चरणों में सर हो भजन लिरिक्स

साईं बाबा तेरा दर हो,
झुका चरणों में सर हो,
मेरे सजदो में असर हो,
तेरी रहमत की नजर हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



तेरे दम पे जिंदा हूं,

तेरे दर पे मरू साईं,
हर जनम तेरे दर की,
सेवा मैं करूं साईं,
लाख गहरा हो गम का,
सागर ना डरु साईं,
हाथ तेरा सर पर हो,
तिनके से तरू साईं,
मेरे जज्बात में तुम हो,
मेरे दिन रात तुम हो,
मेरी हर बात में तुम हो,
मेरे हर साथ में तुम हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



तेरे करम से बंजर में भी,

फसल लहराई,
मंजिले तेरे करम से,
अंधों को नजर आई,
नाम तेरा दिल की हर,
धड़कन में लिखा साईं,
हुकुम तेरे से,
मुर्दों ने जिंदगी पाई,
तेरा जोगी बन जाऊं,
नाम से तेरे खाऊं
सामने तुझको पाऊ,
पल तुझे भूल ना पाऊं
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



भेद ना जानूं मैं किस्मत की,

इन लकीरों का,
फैसला तेरे हाथों में,
मेरी तकदीरों का,
न हीं दौलत की भूख है,
न सपना जगीरो का,
सेवा भक्ति चाहूं और,
चाहूं संग फकीरों का,
मेरी आवाज में तुम हो,
मेरे हर सांज में तुम हो
मेरे हर राज में तुम हो,
मेरे आगाज में तुम हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



साईं बाबा तेरा दर हो,

झुका चरणों में सर हो,
मेरे सजदो में असर हो,
तेरी रहमत की नजर हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



यह भजन भजन डायरी एप्प,

द्वारा जोड़ा गया। आप भी अपना,
भजन यहाँ जोड़ सकते है।

भजन गायक – सुरिंदर जोगिया,
मोबाईल – 8289009924


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान भजन लिरिक्स

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान भजन लिरिक्स

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान, शिरडी के दाता सबसे महान, करुणा के सागर दया निधान, शिरडी के दाता सबसे महान।। तर्ज – तेरा मेरा प्यार अमर। साईं चरण की…

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी भजन लिरिक्स

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी भजन लिरिक्स

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी, भर दो मुरादों से ये झोलियाँ हमारी, शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।। पड़े हिरे मोती है तेरे खजाने में, तेरे सिवा…

फरियादी तेरा आया साईं तेरी शिरडी में भजन लिरिक्स

फरियादी तेरा आया साईं तेरी शिरडी में भजन लिरिक्स

फरियादी तेरा आया, साईं तेरी शिरडी में, एक झलक पाने आया, एक झलक पाने आया, बाबा तेरी शिरडी में, फरीयादी तेरा आया, साईं तेरी शिरडी में।। तर्ज – दीवाना तेरा…

शिरडी के रहने वाले कहते है तुझको साँई भजन लिरिक्स

शिरडी के रहने वाले कहते है तुझको साँई भजन लिरिक्स

शिरडी के रहने वाले, कहते है तुझको साँई, लाखो की बिगड़ी बनाई, तूने लाखो की बिगड़ी बनाई ॥ तर्ज-दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन मे श्लोक जिस घर मे हो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे