दरबार मे शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते है भजन लिरिक्स

दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।



दरबार है शिर्डी वाले का,

हर भक्त यहा मतवाला है,
भर भर के प्याले अमृत के,
यहा रोज पिलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।



गीता है यहा है ग्रंथ यहा,

भगवान यहा रहमान यहा,
हिंदू और मुस्लिम सिख ईसाई,
इस दर पे बुलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।



जिन भक्तों पे ऐ जग वालों,

है ख़ास दया मेरे साई की,
उनको ही बुलावा जाता है,
जो लोग बुलाए जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।



लक्खा के सर भी आया है,

सब साई तुम्हारी माया है,
भर भर के पानी दीपक में,
यहाँ दिप जलाये जाते है,
दरबार मे शिरडी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।



दरबार मे शिर्डी वाले के,

दुख दर्द मिटाए जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सिने से लगाए जाते है,
दरबार मे शिर्डी वाले के,
दुख दर्द मिटाए जाते है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया भजन लिरिक्स

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया भजन लिरिक्स

बैरागी मनवा उड़ जा तू शिरडी नगरिया, बैरागी मनवा उड जा तू शिरडी नगरिया, वहां पे तुझे तेरे बाबा मिलेंगे, कट जाएगी उमरिया, उड़ जा तू शिरडी नगरिया, बैरागी मनवा…

हेलो आयो रे साथीड़ा बाबो श्याम बुलायो रे लिरिक्स

हेलो आयो रे साथीड़ा बाबो श्याम बुलायो रे लिरिक्स

हेलो आयो रे साथीड़ा, बाबो श्याम बुलायो रे, हेलो आयो रे, श्याम बुलायो, श्याम बुलायो, श्याम बुलायो रे, हेलो आयो रे साथीडा, म्हारो श्याम बुलायो रे, हेलो आयो रे।। hello…

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया, ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली। तर्ज – जहाँ डाल डाल पर। श्लोक – नमामि दुर्गे, नमामि काली, नमामि देवी महेश्वरी, नमामि साक्षात, परब्रम्ह परमेश्वरी, नमामि माता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “दरबार मे शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते है भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे