यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ मत पूछो कहाँ कहाँ है सँतोषी माँ लिरिक्स

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ,
मत पूछो कहाँ कहाँ,
है सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
बड़ी मन भावन,
निर्मल पावन,
प्रेम की ये प्रतिमा,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ।।



इस देवी की दया का हमने,

अद्भुत फल देखा,
पल मे पलट दे ये भक्तो की,
बिगड़ी भाग्य रेखा, 
बड़ी बलसाली ममता वाली
ज्योति पुंज ये माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ।।



ये मैया तू भाव की भूखी,

भक्ति से भावे, हो भक्ति से भावे,
हो प्रेम पूर्वक जो कोई पूजे,
मन वांछित पावे,
मंगल करनी चिंता हरनी,
दुःख भंजन ये माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ।।



यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ,

मत पूछो कहाँ-कहाँ,
है सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ,
बड़ी मन भावन,
निर्मल पावन,
प्रेम की ये प्रतिमा,
अपनी सँतोषी माँ,
अपनी सँतोषी माँ।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँ एक नज़र करदे लिरिक्स

तेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँ एक नज़र करदे लिरिक्स

तेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँ, एक नज़र करदे, गीत में भाव हो भक्ति हो, वो असर भर दे।। हीरे मोती मणि माणिक, न हमें चहिये, आलीशान बगले ये नो…

लाल ध्वजा लहराये रे मैया तोरी ऊंची पहड़िया लिरिक्स

लाल ध्वजा लहराये रे मैया तोरी ऊंची पहड़िया लिरिक्स

लाल ध्वजा लहराये रे, मैया तोरी ऊंची पहड़िया।। लोंग इलायची के बीड़ा लगाए, चम्पा चमेली के हार बनाये, लाल अनार चड़ाए रे, मैया तोरी ऊंची पहड़िया।। लाल गुलाल से लाल…

मेरी भी अरज सुनले दुनिया की सुनने वाली भजन लिरिक्स

मेरी भी अरज सुनले दुनिया की सुनने वाली भजन लिरिक्स

मेरी भी अरज सुनले, दुनिया की सुनने वाली, तेरे दर पे आ गई हूँ, जाऊं ना हाथ खाली, मेरी भी अरज सुनलें, दुनिया की सुनने वाली।। दौलत ना माल दे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे