बेगा बेगा आओ मेरी माँ भजन लिरिक्स

मंदिर माहि पलक उघाड़े,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।

तर्ज – मेरी दोस्ती मेरा प्यार।



तारा जड़ी चुनरी मैं लाया मावड़ी,

राचणी सी मेहँदी मंगवाया मावड़ी,
चुन चुन कलियाँ गजरा बनवाया मावड़ी,
देख म्हे हाँ थारे ही सहारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।



छप्पन भोग से थाल है भरा,

जीमो कालका माँ जिमावे टाबरा,
थारे दरस के खातिर मन मेरो बावरा,
सेवक मैया अरज गुजारे,
थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी मां,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।



सुन भक्ता की माँ आई है,

खुशियां हजारों लाइ है,
रूप मैया जी की मन भायी है,
‘शिवम’ थारी आरती उतारे,
यो चरण पखारे,
Bhajan Diary,
यो खड्यो खड्यो मैया ने निहारे,
अमरसर से आई मेरी माँ,
कालजे लगाई मेरी माँ।।



मंदिर माहि पलक उघाड़े,

थारी बाट निहारे,
यो बालक मैया थाने ही पुकारे,
बेगा बेगा आओ मेरी माँ,
देर ना लगाओ मेरी माँ।।

Singer – Anubhav Agarwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला लिरिक्स

जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला लिरिक्स

जाने कितने दिनों के बाद, मुझे तो मेरा सांवरा मिला, मैं तो करता रहूँ फरियाद, इसी का मुझे आसरा मिला, जानें कितने दिनो के बाद, मुझे तो मेरा सांवरा मिला,…

चुनरी उढ़ा के मैं भी मालामाल हो गया भजन लिरिक्स

चुनरी उढ़ा के मैं भी मालामाल हो गया भजन लिरिक्स

मेहंदी लगाई तुझको, और मैं लाल हो गया, चुनरी उढ़ा के मैं भी, मालामाल हो गया, चुनड़ी उढ़ा के मैं भी, मालामाल हो गया।। जब से मेरी मैया से, पहचान…

बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना

बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना

बाबा का दरबार सुहाना लगता है, तर्ज – दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।। हमने तो बड़े…

दर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे भजन लिरिक्स

दर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे भजन लिरिक्स

दर्शन को तरसते है, दो नैना ये बावरे, मेरे श्याम चले आओ, मेरे श्याम चले आओ, कहीं चैन नहीं तुम बिन, मुझको मेरे सांवरे, मेरी प्यास बुझा जाओ, मेरे श्याम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे