तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली भजन लिरिक्स

तेरे द्वार खड़ा भगवान हो,
तेरें द्वार खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली।।



तेरा होगा बड़ा एहसान, 

कि जुग जुग तेरी रहेगी शान, 
भगत भर दे रे झोली, 
तेरें द्वारे खड़ा भगवान, 
भगत भर दे रे झोली, 
ओ भगत भर दे रे झोली।।


 

डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा,
भीख मांगने आया तेरे घर,
जगत का पालनहारा रे,
जगत का पालनहारा,
मै आज तेरा मेहमान,
कर ले रे मुझसे ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली, 
तेरे द्वारे खड़ा भगवान, 
भगत भर दे रे झोली, 
ओ भगत भर दे रे झोली।।



आज लुटा दे रे सर्वस्व अपना,

मान ले कहना मेरा,
मिट जायेगा पल मे तेरा,
जनम-जनम का फेरा रे,
जनम-जनम का फेरा,
तू छोड़ सकल अभिमान,
अमर कर ले रे तू अपना दान,
भगत भर दे रे झोली,
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली।।



तेरें द्वार खड़ा भगवान हो,

तेरे द्वारे खड़ा भगवान,
भगत भर दे रे झोली।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्रीमन नारायण भजमन नारायण भजन लिरिक्स

श्रीमन नारायण भजमन नारायण भजन लिरिक्स

श्रीमन नारायण भजमन नारायण, श्रीमन नारायण भजमन नारायण, श्रीमन नारायण नारायण नारायण।। माता नारायण पिता नारायण, माता नारायण पिता नारायण, गुरु नारायण नारायण नारायण।। ब्रम्हा नारायण विष्णु नारायण, ब्रम्हा नारायण…

सब जगमग दीप जलाओ जी आई दिवाली आई लिरिक्स

सब जगमग दीप जलाओ जी आई दिवाली आई लिरिक्स

सब जगमग दीप जलाओ जी, आई दिवाली आई, आई दिवाली आई, लेकर खुशहाली आई, सब जगमग दीप जलाओं जी, आई दिवाली आई।bd। सब मिलकर मंगलाचार करो, माँ लक्ष्मी की जयकार…

राखी भाई बहन का त्यौहार है रक्षाबंधन भजन लिरिक्स

राखी भाई बहन का त्यौहार है रक्षाबंधन भजन लिरिक्स

राखी भाई बहन का त्यौहार है, ये त्यौहार है, प्यार से गहरा होता, ये प्यार है, होता ये प्यार है।। तर्ज – आज मौसम बड़ा। बाँध के राखी कृष्ण कलाई,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे