आए है सावन में शंकर,
माँ गौरा जी के साथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।
द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा,
को हमने पहचाना,
शिव शंकर है दीन दयालु,
ये सबने है माना,
सारी सृष्टि के सिर पर है,
अब शंभू जी का हाथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।
शिव के सुमिरन से जग को,
सुखमय एहसास है आए,
श्री राम हो या हो रावण,
सबको शिव ही भाए,
गूंज उठा जयकारा सबका,
‘ओम’ ही है विश्वास,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।
शिव ही सत्य अनादि शिव है,
और शिव ही भगवंता,
शिव ही शक्ति भक्ति और,
शिव जी है एक अनंता,
नतमस्तक होकर इनके आगे,
‘नेहा’ करती ठाठ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।
आए है सावन में शंकर,
माँ गौरा जी के साथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।
Singer – Prateek Mishra
9389220702
Lyrics – Neha Agrawal