मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है भजन लिरिक्स

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है,
जितना तेरे भाग्य में लिखा उतना ही पाता है,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है,
शिव लहरी के दरबार में सबका खाता है।।



चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो,

उनको एक समान,
सबकी बिगड़ी वो ही बनाये,
सबकी बिगड़ी वो ही बनाये,
वो सबके भगवान,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है।।



धर्म किये जा धन की चिंता,

मत करना इंसान,
जैसा तेरा कर्म है भाई.
वैसा फल देगा भगवान,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है।।



देख समझले मानव,

तू है दो दिन का मेहमान,
कितने आकर चले गए,
कितने जाने को तैयार,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है।।



भगवे में भगवान छुपा है,

मानव तू पहचान,
नकली रंग से कपड़े रंगावे,
साधु नही शैतान,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है।।



‘गिरी’ कहे तू गिरके सम्भल जा,

ये जग है नादान,
तेरा बनाया तुझको बनाये,
मानव नही हैवान,
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है।।



जितना तेरे भाग्य में लिखा उतना ही पाता है,

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है,
शिव लहरी के दरबार में सबका खाता है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू भजन लिरिक्स

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू भजन लिरिक्स

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।। देखे – ऐसा डमरू बजाया। यहाँ ब्रह्मा चले वहाँ विष्णु चले, माँ लक्ष्मी का मन भी मगन…

तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले तू अपना ले भजन लिरिक्स

तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले तू अपना ले भजन लिरिक्स

तुम्हारा ही सहारा है, सहारा मेरे बाबा, डमरू वाले तू अपना ले, डमरू वाले तू अपना ले।। तर्ज – बना के क्यूँ बिगाड़ा रे। जीवन नैया तेरे हवाले, तू ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे