तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी भजन लिरिक्स

तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
तूने सजा दी है जिन्दगी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।

तर्ज – अब तो है तुमसे।



तेरे पास आए तो,

गम से दूर हो गए,
मजबूर थे हम श्याम,
मशहुर हो गए,
तूने मिटा दी है,
बेबसी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।



ज़माने से है जुदा,

श्याम तेरी माया,
बस मेरे गुणों को,
तूने है दिखाया,
तूने छूपा दी है,
हर कमी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।



तुमसे से ही प्रीत है,

तुमसे ही याराना,
इसीलिए तो है प्रभु,
दर पे आना जाना,
तू ही तो है प्यारे,
आशिकी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।



‘सोनू’ ने कभी ना की,

कोई फरमाइशे,
फिर तूने पूरी की,
मेरी हर ख्वाहिशे,
तू तो समझता है,
ख़ामोशी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।



तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,

तूने सजा दी है जिन्दगी अपनी,
तुमसें है बाबा हर ख़ुशी अपनी।।

Singer – Sachin Ji Kedia


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कन्हैया से नज़रे मिला के तो देखो भजन लिरिक्स

कन्हैया से नज़रे मिला के तो देखो भजन लिरिक्स

कन्हैया से नज़रे, मिला के तो देखो, सांवरिये से नज़रे, मिला के तो देखो, दिलों जान इनपे, लुटा के तो देखो, कन्हैया से नज़रें, मिला के तो देखो।। नैनो में…

खाटू वाले का जन्मदिन आया रे आया लिरिक्स

खाटू वाले का जन्मदिन आया रे आया लिरिक्स

आया रे आया आया रे आया, खाटू वाले का जन्मदिन, आया रे आया, लाया रे लाया खुशियां, लाया रे लाया, मेरे बाबा का जन्मदिन, आया रे आया।। कार्तिक महीना आया…

थारे दर्शन बिना म्हारे श्याम कुछ भी ना भावे भजन लिरिक्स

थारे दर्शन बिना म्हारे श्याम कुछ भी ना भावे भजन लिरिक्स

थारे दर्शन बिना म्हारे श्याम, कुछ भी ना भावे, भर भर आवे कालजो मेरो, याद थारी आवे, सांवरे म्हारे सांवरे, सांवरे म्हारे सांवरे।। थारे दर पर आना चाहूं, जी भर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे