आता रहूँगा दर पे तुम्हारे भजन लिरिक्स

आता रहूँगा दर पे तुम्हारे भजन लिरिक्स

आता रहूँगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे।bd।
तर्ज – सागर किनारे।
aata rahunga dar pe tumhare lyrics
देखे – जब तक सांसे चलेगी।



नज़रे कन्हैया मोड़ोगे कैसे,

बाहें हमारी छोड़ोगे कैसे,
दिल में तुम्ही हो तोड़ोगे कैसे,
बैठा रहूँगा दामन पसारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे।bd।



रूठोगे तुम तो मनाता रहूँगा,

चरणों की सेवा बजाता रहूँगा,
भावों के आंसू बहाता रहूँगा,
तुम्ही से कहूंगा दुःख दर्द सारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे,
Bhajan Diary Lyrics,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे।bd।



जब तक है तन में सांसे बिहारी,

छूटे ना बाबा चौखट तुम्हारी,
जन्मो जनम की तुमसे है यारी,
मर के भी मोहन रहेंगे तुम्हारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे,
आता रहूंगा दर पे तुम्हारे,
देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे।bd।



आता रहूँगा दर पे तुम्हारे,

देना ना देना तेरी मर्जी है प्यारे।bd।

Singer – Rajni Ji Rajasthani


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे