तुमने घनश्याम अधीनों को तारा होगा भजन लिरिक्स

तुमने घनश्याम अधीनों को तारा होगा भजन लिरिक्स
विविध भजन

तुमने घनश्याम,
अधीनों को तारा होगा,
तो कभी हमें भी तारने,
का सहारा होगा।।



हम जो मशहूर हैं पापी,

तो तुम हो पतित पावन,
तुम न होगे तो भला,
कौन हमारा होगा।।



गम न होगा हमें बर्बाद,

या पामाल करो,
नाम हर हाल में बदनाम,
तुम्हारा होगा।।



क्यों हमारी भी कुटिलता,

को सुधारोगे भला,
गर्चे कुब्जा कि कुटिलता,
को सुधारा होगा।।



माना कि सरकार कि आँखों में,

अनेकों हैं अधम,
‘बिन्दु’ कि आँख के कोने,
में गुजरा होगा।।



तुमने घनश्याम,

अधीनों को तारा होगा,
तो कभी हमें भी तारने,
का सहारा होगा।।

रचना – बिंदु जी महाराज।
प्रेषक – मोहित कुमार शर्मा।
7222017630


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे