ना कर तू अभिमान खिलौने माटी के लिरिक्स

ना कर तू अभिमान खिलौने माटी के लिरिक्स

ना कर तू अभिमान,
खिलौने माटी के,
झूठी तेरी शान,
खिलौने माटी के।।



अपनी शानो शौकत पर,

क्यो करता है अभिमान तू,
कुछ नही है तेरा बन्दे,
अब इसे ले जान तू,
मोह माया में फस कर बन्दे,
बनता क्यो अनजान तू,
ना कर तु अभिमान,
खिलौने माटी के।।



तेरी मेरी करके बन्दे,

क्या है तूने पा लिया,
लालच करके बन्दे तूने,
पाप कितना कमा लिया,
जाना कुछ ना साथ है तेरे,
रखले इतना ध्यान तू,
ना कर तु अभिमान,
खिलौने माटी के।।



छोड़ के अपने गोरख धंधे,

जप ले प्रभु का नाम तू,
अपने इस जीवन को बन्दे,
करले प्रभु के नाम तू,
चार दिनो की है ज़िंदगानी,
जप ले प्रभु का नाम तू,
ना कर तु अभिमान,
खिलौने माटी के।।



ना कर तू अभिमान,

खिलौने माटी के,
झूठी तेरी शान,
खिलौने माटी के।।

Singer – Nitin Diwan
8700701333


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे