तेरा मेरा करता क्या बावरिया लिरिक्स

तेरा मेरा करता क्या बावरिया लिरिक्स
विविध भजन

तेरा मेरा करता क्या बावरिया,

तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।



खाली हाथों आया बंदे,

खाली हाथों जायेगा,
जैसा बोया वैसा पाया,
यही साथ में जायेगा,
राम नाम की झटपट मनवा,
बांधो नी गठरियाँ,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।



झूठे है सब रिश्ते नाते,

झूठा है जग सारा,
सच्चा नाम प्रभु का प्यारे,
सच्चा एक सहारा,
इस अनमोल रतन के खातिर,
अर्पण कर दे उमरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।



जो भी तेरे दर पे आए,

खाली हाथ न वो जाये,
जो भी तू दे सकता है,
देते क्यूँ यू शरमाऐ,
क्या जाने कब वेष बदल के,
आ जाऐ सांवरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।



तेरा मेरा करता क्या बावरिया,

तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।
स्वर – संत श्री अमृतराम जी महाराज।
Upload By – Keshav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे