लाल लंगोटे वाला भक्तों का रखवाला लिरिक्स

लाल लंगोटे वाला भक्तों का रखवाला लिरिक्स
हनुमान भजन

लाल लंगोटे वाला,
भक्तों का रखवाला,
हम तेरी शरण है आए,
कर दो दया दर्शन की तो,
फिर जीवन सफल हो जाए,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।



शिव शंकर के अवतारी,

माता अंजनी दुलारे,
राम नाम की धुन में,
हरदम रहते हो मतवारे,
तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नज़र ना आए,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।



कितने ही भक्तों के तुमने,

बिगड़े काम बनाए,
कितनो की लज्जा राखी,
कितनो के प्राण बचाए,
तेरी दया से तुलसीदास ने,
राम के दर्शन पाए,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।



तेरी महिमा बड़ी निराली,

कोई ना पार है पाया,
सुनकर तेरी महिमा स्वामी,
मैं भी शरण में आया,
मेरी नैया तेरे हवाले,
तू ही पार लगाए,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।



मुझको अपना दास समझकर,

इतनी दया तो कर दो,
निशदिन तेरे दर्शन पाऊं,
इतना मुझको वर दो,
‘ताराचंद’ है शरण है तेरी,
आया आस लगा के,
Bhajan Diary Lyrics,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।



लाल लंगोटे वाला,

भक्तों का रखवाला,
हम तेरी शरण है आए,
कर दो दया दर्शन की तो,
फिर जीवन सफल हो जाए,
लाल लंगोटें वाला,
भक्तों का रखवाला।bd।

Singer – Rajkumar Ji Swami


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे