रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला भजन लिरिक्स

रखवाला प्रतिपाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
कदम कदम पर रक्षा करता,
कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला,
रखवाला प्रतिपाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूँ आपकी माला,
धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,
धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,
पड़े ना यम से पाला,
रखवाला प्रति-पाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,
पापों का मेरे नाश करो तूम,
पापों का मेरे नाश करो तूम,
बनके दीनदयाला,
रखवाला प्रति-पाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



लाल सूरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,
कानन कुण्डल तिलक विशाला,
कानन कुण्डल तिलक विशाला,
गल मोतियन की माला,
रखवाला प्रति-पाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



राम सिया तेरे मन सोहे,

अजर अमर तेरी माया,
घर घर होवे पूजा तेरी,
घर घर होवे पूजा तेरी,
सिया सुध लाने वाला,
रखवाला प्रति-पाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर,

वैद्य बुलाकर लाया,
आज्ञा पा संजीवन लाने,
आज्ञा पा संजीवन लाने,
पवन वेग से चाला,
रखवाला प्रति-पाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।



रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,
कदम कदम पर रक्षा करता,
कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला,
रखवाला प्रतिपाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अंजनी के लाला एक बार मिला दे मोहे राम से लिरिक्स

अंजनी के लाला एक बार मिला दे मोहे राम से लिरिक्स

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से।। ओ मतवारे राम तुम्हारी, बात कभी ना टाले, अर्जी सुन ले तेरे दास की, भक्तो के रखवाले जी, अँजनी का…

बजरंगबली तेरे चरणों में मैं शीश झुकाने आया हूँ लिरिक्स

बजरंगबली तेरे चरणों में मैं शीश झुकाने आया हूँ लिरिक्स

बजरंगबली तेरे चरणों में, मैं शीश झुकाने आया हूँ, सिंदूर लंगोटा हाथ लिए, मैं तुमको मनाने आया हूं।। तर्ज – क्या तुम्हे पता है। बस तेरी सूरत दिल में ही,…

करते हैं कीर्तन बाबा रोज तेरे नाम का हनुमानजी भजन लिरिक्स

करते हैं कीर्तन बाबा रोज तेरे नाम का हनुमानजी भजन लिरिक्स

करते हैं कीर्तन बाबा, रोज तेरे नाम का, रोज तेरे नाम का, सुन लो पवनसुत, अरज हमारी, मंगल का दिन हो बाबा, चाहे शनिवार का, अंजनी के लाल आया, शरण…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे