वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

तर्ज – सांवरे से मिलने का।



श्री राम को सहारा था,

संकट से उबारा था,
तुमसे ज्यादा कोई,
उनको नही प्यारा था,
तुम जैसा भक्त कोई,
तुम जैसा भक्त कोई,
होगा ना दोबारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।



जिनको सहारा मिला,

प्रभु उनको किनारा मिला,
जो आया शरण तेरी,
उस प्राणी का संकट टला,
सबसे ज्यादा तुम पर,
सबसे ज्यादा तुम पर,
विश्वास हमारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।



माना मेरी नैया,

मुझे खैनी नही आती,
जाना है पार प्रभु,
मेरा कोई नही साथी,
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं,
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।



वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,

तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।

Singer : Sunil Rastogi


पिछला लेखअपनी शरण में लीजिये माँ अंजनी के लाल भजन लिरिक्स
अगला लेखजाके सिर पर हाथ म्हारा बालाजी को होवे है भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें