तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना लिरिक्स

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।।



तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,

कोई ना अपने सिवा तुम्हारे,
तुम्ही हो नैया तुम्ही खिवैया,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।
तुम्ही हों माता पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।।



जो खिल सके ना वो फूल हम है,

तुम्हारे चरणों की धूल हम है,
दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।
तुम्ही हों माता पिता तुम्ही हों,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।।



तुम्ही हों माता पिता तुम्ही हों,

तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।।

Singer – Master Rana
Upload By – Dheeraj Kaushik
+91 8003223207


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कुदरत का करिश्मा है यही बेटी यही माँ है लिरिक्स

कुदरत का करिश्मा है यही बेटी यही माँ है लिरिक्स

कुदरत का करिश्मा है, यही बेटी यही माँ है, संसार में बेटी की, नहीं कोई तुलना है, कुदरत का करीश्मा है, यही बेटी यही माँ है।। तर्ज – एक प्यार…

खेती खेड़ो रे हरिनाम की जामे मुकतो है लाभ

खेती खेड़ो रे हरिनाम की जामे मुकतो है लाभ

खेती खेड़ो रे हरिनाम की, जामे मुकतो है लाभ।। पाप का पालवा कटावजो, काठी बाहर राल, कर्म की फाँस एचावजो, खेती निरमळ हुई जाय, खेती खेडो रे हरिनाम की, जामे…

सूखी मिले चाहे रोटी मुझे कोई गम नहीं भजन लिरिक्स

सूखी मिले चाहे रोटी मुझे कोई गम नहीं भजन लिरिक्स

सूखी मिले चाहे रोटी, मुझे कोई गम नहीं, रखना सुखी परिवार मेरा, विनती है बस यही, सूखी मिलें चाहे रोटी।। तर्ज – लग जा गले की फिर। सिर पे ना…

जीवन मौत का खेल है पगले क्या रोना क्या धोना भजन लिरिक्स

जीवन मौत का खेल है पगले क्या रोना क्या धोना भजन लिरिक्स

जीवन मौत का खेल है पगले, क्या रोना क्या धोना, जितनी चाबी भरी राम ने, उतना चले खिलौना, रोते रोते हंसना सीखो, हंसते हंसते रोना।। ऋषि मुनि और ज्ञानी ध्यानी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे