सुन हाल मेरा शेरावालिये भजन लिरिक्स

सुन हाल मेरा शेरावालिये,
कर पार बेड़ा शेरावालिये,
मैया तेरे सिवा मेरा कोई नहीं,
कर मुझपे दया भोली माँ,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।bd।



कैसे छोडूं दामन तेरा,

दर से तेरे है आस मुझे माँ,
प्यार से झोली भर देगी तू,
तुझ पर है विश्वास मुझे माँ,
मैं आँखों में आंसू लेकर जाऊं कहाँ,
Bhajan Diary Lyrics,

सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।bd।



लेले मुझको अपनी शरण में,

चाहे मुझे कुछ और ना दे माँ,
तेरे चरणों की सेवा को,
तरस रही हूँ जन्मों से माँ,
आई हूँ ठुकरा के मैया सारा जहां,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।bd।



ना कर देरा कर दे मेहरा,

मैं सदके मैं वारी मैया,
भीख दया की दे दे मुझको,
तू है मेरी प्यारी मैया,
तेरे वाजो अपना दुखड़ा किसनू कहवा,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।bd।



सुन हाल मेरा शेरावालिये,

कर पार बेड़ा शेरावालिये,
मैया तेरे सिवा मेरा कोई नहीं,
कर मुझपे दया भोली माँ,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।bd।

Singer – Anuradha Ji Paudwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया की दया जिसपे हो जाए उसकी तो फिर बात ही निराली

मैया की दया जिसपे हो जाए उसकी तो फिर बात ही निराली

मैया की दया जिसपे हो जाए, उसकी तो फिर बात ही निराली, सारे झंझट दूर करे मैया, उस घर हो निशदिन ही दिवाली।। जो भी माँ के द्वारे आया, बाकी…

जसोल में धाम बण्यो है माजीसा भजन लिरिक्स

जसोल में धाम बण्यो है माजीसा भजन लिरिक्स

जसोल में धाम बण्यो है, माजीसा रो नाम कहयो है, माजीसा जय हो थारी, चालो चालो जसोल रे धाम, बुलावे माँ भटियाणी।। जय जयकार लगाता, चालो ओ ओ, माजीसा रा…

हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया माता भजन लिरिक्स

हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया माता भजन लिरिक्स

मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।bd। तर्ज – एक तू जो मिला। तुम्हारे रहम…

तेरे दर से माँ इतना मिला मेरा परिवार तुमसे पला भजन लिरिक्स

तेरे दर से माँ इतना मिला मेरा परिवार तुमसे पला भजन लिरिक्स

तेरे दर से माँ इतना मिला, मेरा परिवार तुमसे पला, अब रहा ना माँ कोई गिला, फूल मन का तुझी से खिला।। तर्ज – मुरली वाले तेरा शुक्रिया। मेरा कोई…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे