हे जगजननी हे अम्बे माँ भजन लिरिक्स

हे जगजननी हे अम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।bd।

तर्ज – मुझे दास बनाकर।



अक्षत फूल चन्दन लाया हूँ,

प्रेम मैं थाल सजाया हूँ,
हे दुर्गा दुर्गति नाशिनी माँ,
हे दुर्गा दुर्गति नाशिनी माँ,
दर्शन को तेरे आया हूँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।bd।



सेवक घर खुशियां लाती हो,

तुम ममतामई कहलाती हो,
मधु कैटभ हारिणि हे मैया,
मधु कैटभ हारिणि हे मैया,
तुम जगत के पाप मिटाती हो,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।bd।



दुष्टों का तुम संहार करो,

भक्तों का बेड़ा पार करो,
गिरिराज निवासिनी हे मैया,
गिरिराज निवासिनी हे मैया,
दया की नज़र हर बार करो,
Bhajan Diary Lyrics,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।bd।



हे जगजननी हे अम्बे माँ,

कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ,
हे जगजननी हे अम्बे मां,
कृपा कर दो जगदम्बे माँ।bd।

Singer – Dhiraj Kant


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में लिरिक्स

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में लिरिक्स

मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में, जगराते में जगराते में, मुझे ले चलिये हनुमान, मैया के जगराते में।। मैया के जगराते में, ब्रम्हा जी आए, ब्रम्हा जी आए…

दर्शन की प्यासी नजरिया मैया लीजे खबरिया लिरिक्स

दर्शन की प्यासी नजरिया मैया लीजे खबरिया लिरिक्स

दर्शन की प्यासी नजरिया, मैया लीजे खबरिया।। तर्ज – सावन की बरसे बदरिया। खप्पर वाली माँ जगदम्बा, चंडी ज्वाला अम्बा अम्बा, ओढ़े लाल चुनरिया, मैया लीजे खबरिया।। रण में महिषासुर…

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

है कौन बड़ा तुमसे मैया, ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली। तर्ज – जहाँ डाल डाल पर। श्लोक – नमामि दुर्गे, नमामि काली, नमामि देवी महेश्वरी, नमामि साक्षात, परब्रम्ह परमेश्वरी, नमामि माता…

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार लिरिक्स

तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार, माँ दुर्गा भवानी, हे जग कल्याणी, दे दे दर्शन तू इक बार, तेरे भक्त करें मनुहार, आजा शेर पे होके सवार।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे