बड़ी सुंदर जिसकी चाल वो है मदन गोपाल लिरिक्स

बड़ी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल,
मदन गोपाल वो है,
नंद जी को लाल,
बडी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल।।



जिसके घुंघराले बाल,

वो है मदन गोपाल,
जिसके नैना विशाल,
वो है मदन गोपाल,
बडी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल।।



जिनकी मतवाली चाल,

वो है मदन गोपाल,
जिनके होंठ है लाल,
वो है मदन गोपाल,
बडी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल।।



जो नंदगांव के ग्वाल,

वो है मदन गोपाल
जिन्हे देख के हम है निहाल,
वो है मदन गोपाल,
बडी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल।।



बड़ी सुंदर जिसकी चाल,

वो है मदन गोपाल,
मदन गोपाल वो है,
नंद जी को लाल,
बडी सुंदर जिसकी चाल,
वो है मदन गोपाल।।

Singer – Rakesh Kala


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तू मोहन से लगा ले दिल ये मौका फिर ना आएगा लिरिक्स

तू मोहन से लगा ले दिल ये मौका फिर ना आएगा लिरिक्स

तू मोहन से लगा ले दिल, ये मौका फिर ना आएगा।। तर्ज – है अपना दिल तो आवारा। है बंधू तुम्हारे, दो दिन के सहारे, सब छोड़ तुझको प्यारे, भूलेंगे…

नटखट नटखट नंदकिशोर माखन खा गयो माखनचोर भजन लिरिक्स

नटखट नटखट नंदकिशोर, माखन खा गयो माखनचोर, पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो, कान्हा भागा जाये, कभी कुंज में कभी कदम पे, हाथ नहीं ये आये, गोकुल की गलियों में मच गया…

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीब सँवरता है लिरिक्स

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीब सँवरता है लिरिक्स

हमने सुना है द्वार पे तेरे, बिगड़ा नसीब सँवरता है, जग जाता है सोया नसीबा, तू वो जादू करता है, हमने सुना हैं द्वार पे तेरे, बिगड़ा नसीब सँवरता है।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे