शिवरात्रि का त्यौहार है भजन लिरिक्स

शिवरात्रि का त्यौहार है,
शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।

तर्ज – आज मंगलवार है।



कोई फल और फूल चढ़ावे,

कोई बेल और पाती है,
कोई बेल और पाती है,
एक लोटे जल से ही,
खुश हो जाते ये कैलाशी है,
खुश हो जाते कैलाशी है,
करते सब उद्धार है,
शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।



तीन लोक के स्वामी बाबा,

शिव शंकर कैलाशी है,
शिव शंकर कैलाशी है,
पीकर के भंगिया रहता,
अपनी धुन में अविनाशी है,
अपनी धुन में अविनाशी है,
सर पे गंगा का भार है,
शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।



मस्तक ऊपर चंद्र विराजे,

पहने सर्पो की माला है,
पहने सर्पो की माला है,
जटा में जिनकी गंग विराजे,
रूप बड़ा विकराला है,
रूप बड़ा विकराला है,
नंदी पर सवार है,
शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।



जटा जुट धारी भंडारी,

शिव शंकर भगवान है,
शिव शंकर भगवान है,
तुमसा ना प्रभु कोई दानी,
लीला तेरी महान है,
लीला तेरी महान है,
देवों में देव महान है,
Bhajan Diary Lyrics,
शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।



शिवरात्रि का त्यौहार है,

शिव शंकर का वार है,
बम भोले का वार है,
शिव शंकर को भजले प्यारे,
करते बेड़ा पार है,
शिवरात्रि का त्यौहार है।bd।

Singer – Mukesh Kumar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजन लिरिक्स

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजन लिरिक्स

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, दोहा – मैं हिमाचल की बेटी, मेरा भोला बसे काशी, सारी उमर तेरी सेवा करुँगी, बनकर तेरी दासी। ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश…

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में, सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में।। देखो भोले बाबा की अजब है बात, चले हैं संग ले कर के भूतों की बारात, सज…

जय हो भोलेनाथ मैं वारि जाऊं कैलाशी भजन लिरिक्स

जय हो भोलेनाथ मैं वारि जाऊं कैलाशी भजन लिरिक्स

जय हो भोलेनाथ, मैं वारि जाऊं कैलाशी। माथे पे तेरे चंदा साजे, हाथ में डमरू डम डम बाजे, जय हों भोलेनाथ, मैं वारि जाऊं कैलाशी, मैं वारि जाऊं कैलाशी, बलिहारी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे