महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स

महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स
शिवजी भजन

महादेव नमन चरणों में,
स्वीकार कीजिये।

दोहा – जिसपे करुणा तेरी,
महादेव गर हो जाती है,
पल में हर एक तमन्ना,
उसकी पूरी हो जाती है।
जुबा खुलने से पहले ही,
इतना मिल जाता है,
सारी खुशियां भोले का,
गुणगान गाती है।



महादेव नमन चरणों में,

स्वीकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।



मिलता है सुख अनोखा शिव,

जपते ही तेरा नाम,
चरणों में तेरे गुजरे अब,
जीवन की सुबहो शाम,
हो जाए पूरी कामना,
हो जाए पूरी कामना,
ये उपकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।



भक्ति है तेरी वरदाई,

सब देव ये कहे,
भक्तो से तेरे हे भोले,
दुःख दूर ही रहे,
बाधाओं में फसे है हम,
बाधाओं में फसे है हम,
हमें पार कीजिए,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।



चरणों में तेरे बाबा जी,

पावन है चारो धाम,
तेरी देव करते वंदना,
तुझे पूजते है राम,
दीनो पे अपनी किरपा शिव,
दीनो पे अपनी किरपा शिव,
हर बार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।



विष पि के तुमने अमृत को,

देवों को दे दिया,
भक्तो के पाप हर के शिव,
पावन बना दिया,
शिव नाम मेरे जीवन का,
शिव नाम मेरे जीवन का,
आधार कीजिये,
Bhajan Diary Lyrics,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।



महादेव नमन चरणों में,

स्वीकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

Singer – Sohini Mishra


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे