नंदी की करके सवारी डमरू वाला रे भजन लिरिक्स

नंदी की करके सवारी,
डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।

तर्ज – सपने में रात में आया।



आए है ब्याह रचाने,

गौरा को अपना बनाने,
है भुत प्रेत सब संगी,
करते है बड़ी हुड़दंगी,
क्या अद्भुत रूप बनाया,
अद्भुत रूप बनाया डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।



जब देखि मैना रानी,

हुई दिल में बड़ी हैरानी,
बिटिया के भाग फुट गए,
कैसी किस्मत चकरानी,
ना ब्याहु पारवती को,
ब्याहु पारवती को डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।



समझाती गिरजा मैया,

शिव जनम जनम के खिवैया,
जब जब मैं जग में आई,
शिव बने है मेरे सईया,
माँ जोड़ तो मेरा नाता,
जोड़ तो मेरा नाता वो भोला भाला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।



कहे ‘संजो’ सुन मन डोला,

शिव खाए भांग का गोला,
है मस्त मगन मनमौला,
है इनका अड़बंगा चोला,
अपनी रहते मस्ती में,
रहते मस्ती में जग का आला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।



नंदी की करके सवारी,

डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे,
है गले में लिपटा नाग,
भुजंगा काला रे।।

Singer : Sanjo Baghel


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय भजन लिरिक्स

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय भजन लिरिक्स

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय, ओ भक्ता रे, मल्लिकार्जुन जो जाये भवसागर तर जाये, ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।…

उज्जैन नगरी देखो रे भैया देवो से भरपूर है लिरिक्स

उज्जैन नगरी देखो रे भैया देवो से भरपूर है लिरिक्स

उज्जैन नगरी देखो रे भैया, देवो से भरपूर है, महाकाल के राजा, शम्भू दुनिया में मशहूर है।। आगे आगे रामघाट और, पास में भूखी माता है, गढ़ कालीका नगर कोट…

क्षिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम

क्षिप्रा के तट भोले नाचे छमाछम उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम

क्षिप्रा के तट भोले, नाचे छमाछम, उज्जैन नगरी भी बोले बमाबम, जय जय तुम्हारी महाकाल भोले।। तर्ज – साँची कहे तोरे आवन से हमरे। क्षिप्रा के तट भोले, नाचे छमाछम,…

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे शिव भजन लिरिक्स

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे शिव भजन लिरिक्स

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे, त्रिपुरारी, होके बैल पे सवार, पहने सरपो के हार, लागे सुंदर छबि प्यारी रे, त्रिपुरारी।। गंगा को प्रभु जी शीश में धारे, कानों पे सर्पों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे