जय हो बाबा विश्वनाथ जय हो भोले शंकर भजन लिरिक्स

जय हो बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष,
सदाशिव आशुतोष,
दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।bd।



जिसने भी तुझको,

तन मन से पूजा,
सारे जगत में,
नाम उसका गूंजा,
बनके राजा राज करे,
बनके राजा राज करे,
भटके का दर दर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।bd।



तेरे दर्शन से पाप,

कट जाते सारे,
मिल जाती खुशियां,
हो जाते वारे न्यारे,
अपने भक्तों को देते,
अपने भक्तों तुम,
देते मुंह माँगा वर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।bd।



काल का भी भय नहीं,

भोले उसे सताता,
आपकी शरण में,
जो बाबा चला आता,
‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,
‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,
जपे बम बम हर हर,
Bhajan Diary Lyrics,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।bd।



जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष,
सदाशिव आशुतोष,
दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।bd।

Singer – Lakhbir Singh Lakkha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कैसे मैं शिव को मनाऊ हो शिव मानत नाही भजन लिरिक्स

कैसे मैं शिव को मनाऊ हो शिव मानत नाही भजन लिरिक्स

कैसे मैं शिव को मनाऊ हो, शिव मानत नाही, कैसे भोले को मैं मनाऊ हो, भोले मानत नाही।। लाडू और पेड़ा वाके, मनहु ना भावे, भांग धतूरा कहाँ पाऊ हो,…

अब के नवरात मेरे अंगना पधारो जगदम्बे भवानी लिरिक्स

अब के नवरात मेरे अंगना पधारो जगदम्बे भवानी लिरिक्स

अब के नवरात मेरे, अंगना पधारो जगदम्बे भवानी, अंगना पधारो मेरे संकट निवारो, अंगना पधारो मेरे संकट निवारो, संकट निवारो मेरी बिगड़ी संवारो, जगदम्बे भवानी, अब के नवरात मेरें, अंगना…

दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला लिरिक्स

दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला लिरिक्स

दूल्हा उज्जैनी वाला, पहने है मुंड की माला। दोहा – शिव समान दाता नहीं, ना विपत निवारण हार, लज्जा मोरी राखियो, शिव नंदी के असवार। दूल्हा उज्जैनी वाला, पहने है…

मेरे भोले शंकर तू ही सत्य तू ही शिवम तू ही सुन्दरम लिरिक्स

मेरे भोले शंकर तू ही सत्य तू ही शिवम तू ही सुन्दरम लिरिक्स

मेरे भोले शंकर, तू ही सत्य तू ही शिवम, तू ही सुन्दरम, हो मेरे भोलें शंकर।। तर्ज – तू मेरी ज़िन्दगी है। तेरे दर के बाबा, हम है भिखारी, सब…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे