हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन लिरिक्स

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक मुझको बना लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।bd।

तर्ज – फूल तुम्हे भेजा है।



पापी हूँ या कपटी हूँ मैं,

जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
अपनों ने ठुकराया मुझको,
मैं बिलकुल अकेला हूँ,
सर पे रख दो हाथ मेरे अब,
अपनी शरण में बुला लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।bd।



दीनों के तुम दाता हो फिर,

क्यों झोली मेरी खाली है,
सब भक्तों की बिगड़ी बनाई,
अब बाबा मेरी बारी है,
लीले चढ़ के जल्दी आओ,
आकर लाज बचाओ तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।bd।



तेरे सिवा ना कोई मेरा,

किसको हाल सुनाऊँ मैं,
‘अर्चू’ पे क्या बीत रही है,
कैसे तुझसे छुपाऊं मैं,
बिच भंवर में अटकी नैया,
आकर पार लगा दो तुम,
Bhajan Diary Lyrics,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।bd।



हार गया हूँ जग से बाबा,

मुझको गले लगा लो तुम,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक नहीं हूँ दर के तेरे,
लायक मुझको बना लो तुम,
हार गया हूं जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम।bd।

Singer – Upasana Mehta


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है भजन लिरिक्स

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पेसेंजर कभी मैल है भजन लिरिक्स

जीवन तो भैया एक रेल है, कभी पेसेंजर कभी मैल है, जीवन तो भैया एक रेल हैं, कभी पेसेंजर कभी मैल है।। तर्ज – साजन मेरा उस पार है। सुख…

श्याम बनाये श्याम मिटाये भजन लिरिक्स

श्याम बनाये श्याम मिटाये भजन लिरिक्स

श्याम बनाये श्याम मिटाये, श्याम जलाये श्याम बुझाये, श्याम शरण में टेक दे माथा, श्याम मुकद्दर सोया जगाए, सांवरे की चौखट पे, जो भी प्रेमी आएगा, उसके सारे कष्टों को,…

देर से आने की तेरी आदत बाबा बहुत पुरानी है भजन लिरिक्स

देर से आने की तेरी आदत बाबा बहुत पुरानी है भजन लिरिक्स

देर से आने की तेरी आदत, बाबा बहुत पुरानी है, तब आता है तू जब सर से, ऊपर उठता पानी है, देर से आने की तेंरी आदत, बाबा बहुत पुरानी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “हार गया हूँ जग से बाबा श्याम भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे