शेरावाली तू मैया तू जग की रचैया भजन लिरिक्स

शेरावाली तू मैया,
तू जग की रचैया,
हमने जब भी है,
तुमको पुकारा,
भव सागर से,
तूने है तारा,
भव सागर से,
तूने है तारा।।

तर्ज – मेरी प्यारी बहनिया।



पर्वतों में युगों से है,

ज्योत तेरी जलती,
चरणों को है धोती हुई,
गंगा भी है बहती,
राजा हो चाहे कोई,
रंक हो मैया,
पाया तुमसे ही,
सबने सहारा,
भव सागर से,
तूने है तारा,
भव सागर से,
तूने है तारा।।



रोज ही करोड़ो,

यहाँ आते है सवाली,
सबकी तुम्ही तो मैया,
करती हो रखवाली,
सबके ही कांटो को,
कलियाँ बनाता,
तेरा माँ बस,
एक ही इशारा,
भव सागर से,
तूने है तारा,
भव सागर से,
तूने है तारा।।



जिनके सिरों पे तेरी,

ममता का हाथ माँ,
दुनिया में चलते वो,
गर्व के साथ माँ,
झुटे जहां के तो,
दिलासे भी झुटे,
एक सच्चा है,
प्यार तुम्हारा,
भव सागर से,
तूने है तारा,
भव सागर से,
तूने है तारा।।



शेरावाली तू मैया,

तू जग की रचैया,
हमने जब भी है,
तुमको पुकारा,
भव सागर से,
तूने है तारा,
भव सागर से,
तूने है तारा।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बालाजी मुझे अपने दर पे बुलाना भजन लिरिक्स

बालाजी मुझे अपने दर पे बुलाना भजन लिरिक्स

बालाजी मुझे अपने, दर पे बुलाना, दर्शन से नैनो की, प्यास बुझाना, बालाजी मुझे अपना, दर्शन दिखाना, बालाजी मुझें अपने, दर पे बुलाना।bd। balaji mujhe apne dar pe bulana lyrics…

मेरे घर के देवता मेरे भगवान है पितृ भजन लिरिक्स

मेरे घर के देवता मेरे भगवान है भजन लिरिक्स

मेरे घर के देवता मेरे भगवान है, मेरे भगवान है, वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण है, मेरे घर के देवता मेरे भगवान हैं।। तर्ज – सौ साल पहले।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे