पंडा कराये रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन लिरिक्स

पंडा कराये रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।


नवराते की शुभ घडी आई,
भक्तो ने माता की मूरत बैठाई,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।


टिका लगाए माँ को चुनरी ओढ़ाए,
चूड़ी चढ़ाये फूल माला चढ़ाये,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।


नौ नौ खप्पर बो दये ज्वारे,
अलियन गलियन गूंजे जयकारे,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।


आई माँ पहुनि भक्तो के द्वारे,
संकट काटे माँ भरे भंडारे,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।


पंडा कराये रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया तुझे पुकारता हूँ मैं भजन लिरिक्स

मैया तुझे पुकारता हूँ मैं भजन लिरिक्स

मैया तुझे पुकारता हूँ मैं, मईया तुझे पुकारता हूँ मैं, अपना जीवन ये, रो रो गुजारता हूँ मैं, मईया तुझे पुकारता हूँ मैं, मईया तुझे पुकारता हूँ मैं।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे