जय बजरंगी राम के संगी दीनन पर उपकार करो लिरिक्स

जय बजरंगी राम के संगी,
दीनन पर उपकार करो,
जो शरणागत है प्रभु तेरी,
उनका बेड़ा पार करो।।

तर्ज – नाम है तेरा तारणहारा।



तुमने सारे उनके कारज,

जिनने तुमको ध्याया,
खाली हाथ नही लौटाया,
द्वार तेरे जो आया,
मैं भी सवाली बनकर आया,
प्रभु कृपा एक बार करो,
जो शरणागत है प्रभु तेरी,
उनका बेड़ा पार करो।।



लक्ष्मण के प्रभु प्राण उबारे,

धौलागिरी कर धर लाये,
पल भर मे मूर्छा से जागे,
जब वो संजीवनी खाये,
जय हो राम दूत प्रभु तेरी,
सुखी सकल संसार करो,
जो शरणागत है प्रभु तेरी,
उनका बेड़ा पार करो।।



अति बलधारी प्रभुवर तुम हो,

नाम से सब दुश्मन कापें,
संकट कोई भी छू न पाये,
नाम तेरा जो भी जापे,
‘राजेन्द्र’ तेरी कृपा मांगे,
प्रभु ना अब इंकार करो,
जो शरणागत है प्रभु तेरी,
उनका बेड़ा पार करो।।



जय बजरंगी राम के संगी,

दीनन पर उपकार करो,
जो शरणागत है प्रभु तेरी,
उनका बेड़ा पार करो।।

गायक / गीतकार – राजेंद्र प्रसाद सोनी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी द्रष्टि डाले शिव भजन

हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी द्रष्टि डाले शिव भजन

हर नगर नगर और डगर डगर, हम जहाँ भी द्रष्टि डाले, मेरे बाबा के है शिवाले, शिव शंकर के है शिवाले।। ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,…

सांवरी सुरतिया है मुख पे उजाला भजन लिरिक्स

सांवरी सुरतिया है मुख पे उजाला भजन लिरिक्स

सांवरी सुरतिया है, मुख पे उजाला, ऐसा अनोखा मेरा श्याम, खाटू वाला लीले वाला, जो भी आया चरणों में, उसको उबारा हो उबारा, ऐसा अनोखा मेरा श्याम, खाटू वाला लीले…

किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद भजन लिरिक्स

किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद भजन लिरिक्स

किरपा है खूब तेरी, खूब है आशीर्वाद, शत शत नमन तुमको, तेरा हम करें धन्यवाद, किरपा है खुब तेरी, खूब है आशीर्वाद।। तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ। मेरी जिंदगी…

राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे भजन लिरिक्स

राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे भजन लिरिक्स

राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे, जब तुझे श्री हनुमान, जी मिलेंगे, राम भी मिलेंगे तुझें, श्याम भी मिलेंगे।। राम और श्याम को, बजरंगी बड़े प्यारे, योद्धा है कन्हैया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे