आँखों को इंतज़ार है,
सरकार आपका,
ना जाने कब मिलेगा,
दीदार आपका,
आंखो को इंतज़ार है,
सरकार आपका।।
तर्ज – मिलती है जिंदगी में।
आया हूँ तेरे द्वार पर,
मुझको संभालिये,
दर्शन की आस दिल में है,
खाली ना टालिए,
घबरा के दम ना तोड़ दे,
बीमार आपका,
आंखो को इंतज़ार है,
सरकार आपका।।
जी चाहता है आपको,
इक बार देख ले,
डाली से फूल टूटकर,
शायद ना फिर खिले,
जाऊं कहाँ मैं छोड़कर,
दरबार आपका,
आंखो को इंतज़ार है,
सरकार आपका।।
सजदा कबूल हो ना हो,
दर पे पड़ा रहूँ,
मैं तो इस दरबार के,
सन्मुख खड़ा रहूँ,
इक रोज़ छोड़ जाएंगे,
ये संसार आपका,
आंखो को इंतज़ार है,
सरकार आपका।।
आँखों को इंतज़ार है,
सरकार आपका,
ना जाने कब मिलेगा,
दीदार आपका,
आंखो को इंतज़ार है,
सरकार आपका।।
Singer / Upload – Manish Aneja Ji
aankhon ko intezaar hai sarkar aapka bhajanaankhon ko intezaar hai sarkar aapka bhajan lyricsaankhon ko intezaar hai sarkar aapka hindi lyricsaankhon ko intezaar hai sarkar aapka lyricsaankhon ko intezaar hai sarkar aapka lyrics in hindiआँखों को इंतज़ार है भजन लिरिक्सआँखों को इंतज़ार है सरकार आपका भजन लिरिक्स