रक्षा करो मेरे राम भजन लिरिक्स

रक्षा करो मेरे राम,
रक्षा करों मेरे राम,
मन की लगी है तुमसे ही भगवन,
मन की लगी है तुमसे ही भगवन,
पूजूँ तुम सुबह शाम,
रक्षा करो मेरे राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।



मन में यकीं है ये सदा,

छूटे ना द्वार तुम्हारा,
नाता जुड़ा तुमसे मेरा,
तुम ही हो मेरा सहारा,
प्राणो की सांसे तुमसे ही भगवन,
बिगड़े बने सारे काम,
रक्षा करो मेरें राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।



शोभित सदा होता रहा,

रघुवर तुम्हारा ही द्वारा,
धरती गगन गूंजे सदा,
भजनों से संसार सारा,
जयकारो से गूंजे ये दुनिया,
जयकारो से गूंजे ये दुनिया,
गूंजे गगन तेरा नाम,
रक्षा करो मेरें राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।



डूबे रवि लाली लिए,

सरयू नदी का किनारा,
चलती पवन चमके नयन,
इस पल में मन को संवारा,
इस जीवन की महकी है बगिया,
इस जीवन की महकी है बगिया,
जीवन किया तेरे नाम,
रक्षा करो मेरें राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।



फैली किरण महके सुमन,

दीपों सा फैले उजाला,
मदिर सजे आँगन सजे,
हर्षित हुआ दिल हमारा,
मन मेरा मंदिर मूरत है तेरी,
मन मेरा मंदिर मूरत है तेरी,
ये जग बना तेरा धाम,
Bhajan Diary Lyrics,
रक्षा करो मेरें राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।



रक्षा करो मेरे राम,

रक्षा करों मेरे राम,
मन की लगी है तुमसे ही भगवन,
मन की लगी है तुमसे ही भगवन,
पूजूँ तुम सुबह शाम,
रक्षा करो मेरें राम,
रक्षा करो मेरें राम।bd।

Singer – Dr. Jaspinder Narula


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे भजन लिरिक्स

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे भजन लिरिक्स

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे, तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे।। अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना, अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना, अगर हरी…

कोई ऐसी खोल नहीं है जिसमें तू छुप पायेगा भजन लिरिक्स

कोई ऐसी खोल नहीं है जिसमें तू छुप पायेगा भजन लिरिक्स

कोई ऐसी खोल नहीं है, जिसमें तू छुप पायेगा। दोहा – शीश ढको तो पाँव खुले रे, पाँव ढको तो शीश, अजब चदरिया तृष्णा की है, जिसमे जीवन जाए बीत।…

तेरे सिर पर सीताराम फिकर फिर क्या करना लिरिक्स

तेरे सिर पर सीताराम फिकर फिर क्या करना लिरिक्स

तेरे सिर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना, तेरे बिगड़े बनेंगे काम, फिकर फिर क्या करना, तेरे सर पर सीताराम, फिकर फिर क्या करना।। पितु रघुबर श्री जानकी मैया, फिर…

हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव भजन लिरिक्स

हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव भजन लिरिक्स

हर पल तुम्हारी याद, आती रहे राघव, आती रहे, तेरी छवि मन को, लुभाती रही, हर पल तुम्हारीं याद, आती रहे राघव, आती रहे।। तर्ज – रब ने बनाया तुझे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे