भजन बिन ये जीवन पशु जैसा बीते भजन लिरिक्स

भजन बिन ये जीवन,
पशु जैसा बीते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



प्रभु के चरण से,

जो रहते है लिपटे,
भजन नाम अमृत,
वो ही जग में पीते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



कहीं वाह का काम,

कुछ ना किया जो,
वो रोते ही आया,
गया रोते रोते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



सत्कर्म सेवा जो,

कुछ ना किया है,
तो जीवन गया,
पाप का गांठ ढोते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



अगर चाहते हो,

तुम दीदार उनका,
तो मन रूपी दर्पण,
रहो रोज धोते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



जब तुम जानते हो,

की फल कैसा होगा,
तो क्यों खेत में,
काँटे का बीज बोते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
Bhajan Diary Lyrics,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।



भजन बिन ये जीवन,

पशु जैसा बीते,
भजन जो करे नित,
वही जग में जीते,
भजन बिन यें जीवन,
पशु जैसा बीते।bd।

गायक – धीरज कान्त।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे दुनिया की दरकार नहीं हे नाथ सहारो थारो है लिरिक्स

मुझे दुनिया की दरकार नहीं हे नाथ सहारो थारो है लिरिक्स

मुझे दुनिया की दरकार नहीं, हे नाथ सहारो थारो है, हे नाथ सहारो थारो है, मुझे एक भरोसो थारो है, मुझे दुनियां की दरकार नहीं, हे नाथ सहारो थारो है।।…

दुनिया ये स्वारथ की कोई भी नहीं अपना है लिरिक्स

दुनिया ये स्वारथ की कोई भी नहीं अपना है लिरिक्स

दुनिया ये स्वारथ की, कोई भी नहीं अपना है, भाई को भाई ना समझे, समझे नहीं अपना है, दुनिया यह स्वार्थ की, कोई भी नहीं अपना है।। तर्ज – इक…

वनवास जा रहे है रघुवंश के दुलारे भजन लिरिक्स

वनवास जा रहे है रघुवंश के दुलारे भजन लिरिक्स

वनवास जा रहे है, रघुवंश के दुलारे, हारे है प्राण जिसने, लेकिन वचन ना हारे, वनवास जा रहे हैं, रघुवंश के दुलारे।। जननी ऐ जन्मभूमि, हिम्मत से काम लेना, चौदह…

आया दीपावली त्यौहार के दीपक जलाओ रे भजन लिरिक्स

आया दीपावली त्यौहार के दीपक जलाओ रे भजन लिरिक्स

आया दीपावली त्यौहार, के दीपक जलाओ रे, आया दीपावली त्योंहार, के दीपक जलाओ रे।। पहले मंदिर में दीप धरेंगे, लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करेंगे, देंगे एक दूजे को उपहार,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे