कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजनसौरभ मधुकर

प्यारे कान्हा भूल ना जाना मेरे घर भी आना लिरिक्स

1 min read

प्यारे कान्हा भूल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।bd।

तर्ज – इचक दाना बीचक दाना।



अपने गोपाल जी को गोद में बिठाउंगी,

छोटा सा सांवरिया संग ले आउंगी,
हाथी घोडा पालकी,
ला दूंगी खिलौना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।bd।



चन्दन के पाट पे बैठो गिरधारी,

सोने की थाल में परोसूं हलवा पूरी,
माखन मिश्री थाल सजाऊँ,
आकर भोग लगाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।bd।



मन को मेरे मंदिर बनाउंगी,

स्वागत में तेरे पलके बिछाऊँगी,
छोटी सी कुटिया में आकर,
मेरा मान बढ़ाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।bd।



प्यारे कान्हा भूल ना जाना,

मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा,
छोटे छोटे हाथों से तुम,
बांसुरी बजाना मेरे कान्हा,
प्यारे कान्हा भुल ना जाना,
मेरे घर भी आना प्यारे कान्हा।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment