सभी रूप में आप विराजे त्रिलोकी के नाथ जी भजन लिरिक्स

सभी रूप में आप विराजे,
त्रिलोकी के नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।

बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।



रूप चतुर्भुज लगे सलोना,
चार भुजा के नाथ जी,

नाथद्वारा में आप विराजे,
बन करके श्री नाथ जी,

दाड़ी में थारो हीरो चमके,
मुकुट विराजे माथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।



पंढरपुर में हरी विठ्ठल,
रणछोड़ बस्या डाकोर जी,

बने गोवर्धन आप विराजे,
आकर के इंदौर जी,

द्वार तुम्हारे भक्त खड़े है,
जोड़ के दोनों हाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।



वृन्दावन में कृष्ण मुरारी,
जयपुर में गोपाल जी,

दिक्क़ी में कल्याण धणी,
म्हारो साँवरियो नन्दलाल जी,

मोत्या वाला श्याम धणी अब,
सुनलिजो म्हारी बात जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।



रोम रोम में बसी है राधे,
आप बसे हो कण कण में,

माता यशोदा के राज दुलारे,
आन बसों मेरे मन में,

शनि मंडली श्याम तुम्हारी,
विनती करे दिन रात जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।

बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।



सभी रूप में आप विराजे,
त्रिलोकी के नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।

बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।


पिछला लेखतू मेरो कोण लागे भजन लिरिक्स – सांची सांची कह दे रे बाबा
अगला लेखछोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव छम छम नाचे देखो वीर हनुमान
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 टिप्पणी

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें