अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया लिरिक्स

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी,
चलती है सांवरिया,
दुनिया ये सारी तुमको दातारी,
कहती हैं सांवरिया,
सांवरिया कहती हैं सांवरिया।।



दर पे तुम्हारे आते है सारे,

दिल की बातें सुनाने,
कब किसको क्या तू दे देगा,
कोई नहीं ये जाने,
अदा यही प्यारी अच्छी तुम्हारी,
लगती हैं सांवरिया,
सांवरिया लगती हैं सांवरिया।।



जिसपे दया का हाथ हो तेरा,

रहती ना उसको फिकर है,
मस्त रहे वो मस्ती में तेरी,
ऐसा ये तेरा असर है,
उसपे कृपा की नज़र तुम्हारी,
रहती हैं सांवरिया,
सांवरिया रहती हैं सांवरिया।।



तेरे बिना ना मुश्किल चलना,

एक कदम मेरे श्याम,
तेरी रज़ा में राज़ी है ‘कुंदन’,
‘ज्योति’ संग मेरे श्याम,
तुझपे वारि उम्र ये सारी,
लिख दी है सांवरिया,
सांवरिया लिख दी है सांवरिया।।



अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी,

चलती है सांवरिया,
दुनिया ये सारी तुमको दातारी,
कहती हैं सांवरिया,
सांवरिया कहती हैं सांवरिया।।

Singer – Jyoti Pal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

टाबरिया अरदास करे है मत ना टारो जी भजन लिरिक्स

टाबरिया अरदास करे है मत ना टारो जी भजन लिरिक्स

टाबरिया अरदास करे है, मत ना टारो जी, आन संभालो जी सांवरा, आन संभालो जी, म्हारी नैया की पतवार श्याम, थारे हाथ बचालो जी, आन संभालो जी सांवरा, आन संभालो…

म्हारो सेठ बड़ो अलबेलो श्याम भजन लिरिक्स

म्हारो सेठ बड़ो अलबेलो श्याम भजन लिरिक्स

सारी दुनिया में मच रहयो हेलो, म्हारो सेठ बड़ो अलबेलो, ओ म्हारो सेठ बडो अलबेलो मैं तो बन गयो आ को चेलो, म्हारो सेठ बडो अलबेलो।। म्हारे सेठ जी की,…

राधा का चितचोर कन्हैया भा गया हमें भा गया लिरिक्स

राधा का चितचोर कन्हैया भा गया हमें भा गया लिरिक्स

राधा का चितचोर कन्हैया, दाऊजी का नटखट भैया, कुञ्ज गलिन का रास रचैया, भा गया हमें भा गया, भा गया हमें भा गया।। तर्ज – जय शंभू जय जय शंभू।…

सावन में कृष्ण मुरार झूला झूले कदम की डार लिरिक्स

सावन में कृष्ण मुरार झूला झूले कदम की डार लिरिक्स

सावन में कृष्ण मुरार, झूला झूले कदम की डार, कोयल कूके कूके गाए मल्हार, सावन मे कृष्ण मुरार, झूला झूले कदम की डार।। राधा के संग श्याम बिहारी, झोटा देवे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे