वीणा वादिनी दुख हारिणि माँ शारदे भजन लिरिक्स

वीणा वादिनी दुख हारिणि,
भव सिंधु से तू उबार दे,
माँ शारदे माँ शारदे।bd।

तर्ज – किसी राह में।



करुणामयी ममतामयी,

पूजे तुझे सारा जहां,
मझधार में मैं पड़ा हूँ माँ,
तू ही बता जाऊं कहाँ,
आया हूँ तेरे दर पे मैं,
मेरे सारे काज संवार दे,
माँ शारदे माँ शारदे।bd।



है अंधेरा चारो ओर माँ,

मुश्किल में है अब मेरी जान,
तू ज्ञान दीप जला दे माँ,
रोशन करो सारा जहां,
मुझपे दया की नज़र करो,
मुझको भी थोड़ा प्यार दे,
माँ शारदे माँ शारदे।bd।



वीणा वादिनी दुख हारिणि,

भव सिंधु से तू उबार दे,
माँ शारदे माँ शारदे।bd।

Singer – Dhiraj Kant


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे भजन लिरिक्स

रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे भजन लिरिक्स

रंग मत डाले रे सांवरिया, म्हाने गुजर मारे रे, रंग मत डारे रे, रंग मत डाले रे सांवरिया, म्हाने गुजर मारे रे।। सास बुरी छे म्हारी नणद हठीली, सास बुरी…

दर्शन को अखियाँ प्यासी है कब दर्शन होगा श्याम धणी लिरिक्स

दर्शन को अखियाँ प्यासी है कब दर्शन होगा श्याम धणी लिरिक्स

दर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी, मुझ निर्धन के घर आँगन में, कब आवन होगा श्याम धणी, दर्शन को अखियां प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम…

सांवरिया के ठाठ निराले ऊँचे ऊँचे खटके भजन लिरिक्स

सांवरिया के ठाठ निराले ऊँचे ऊँचे खटके भजन लिरिक्स

सांवरिया के ठाठ निराले, ऊँचे ऊँचे खटके, कही पे गीता ज्ञान बांटता, कही फोड़ता मटकी, तो पे वारी वारी जाऊं, बलिहारी जाऊं कृष्णा, वारी वारी जाऊं, बलिहारी जाऊं कृष्णा।bd। sanwariya…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे