मुझको निहारो प्यार से एक बार सांवरे भजन लिरिक्स

मुझको निहारो प्यार से,
एक बार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।

तर्ज – लग जा गले।



आके तो देख लीजिये,

हालत गरीब की,
कोई खबर तो लीजिये,
मुझ बदनसीब की,
ये जिंदगी हुई है,
बेजार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।



आ जाइये की हो गया,

दिल मेरा तार तार,
ऐसे फसे इस जाल में,
आके हमे उबार,
हालात आगे हो गए,
लाचार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।



थक सा गया हूँ मैं प्रभु,

तुझको पुकार के,
कुछ तो रहम भी कीजिये,
मेरी गुहार पे,
याचक है हम और तुम हो,
दातार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।



मुझको निहारो प्यार से,

एक बार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।

Singer – Garvit Agarwal
Lyrics – Naveen Agarwal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

म्हारो नटवर नन्द किशोर चले पईया पईया भजन लिरिक्स

म्हारो नटवर नन्द किशोर चले पईया पईया भजन लिरिक्स

म्हारो नटवर नन्द किशोर, चले पईया पईया, घुंगरू को बाज्यो शोर, बजे पग पैंजनिया, चलता धम धम, गिरता उठकर, फिर चल पड़े कन्हैया, म्हारो नटवर नन्द किशोर, चले पईया पईया,…

तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने खाटू आना बड़ा अच्छा लगता है भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने खाटू आना, बड़ा अच्छा लगता है, तुमको दिल का हाल सुनाना, बड़ा अच्छा लगता है, तू रहे मैं रहूं तू कहे मैं कहूं, उम्र भर, बड़ा अच्छा लगता…

मधुर मुरली बजाते हैं कृष्ण कन्हैया भजन लिरिक्स

मधुर मुरली बजाते हैं कृष्ण कन्हैया भजन लिरिक्स

मधुर मुरली बजाते हैं, कृष्ण कन्हैया, मुरली की धुन पर गोपी करे, ता ता थैया, मधुर मुरली बजातें हैं, कृष्ण कन्हैया।। गोकुल की गलियों में, घूमे बनवारी, राधा जी के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे