बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या भजन लिरिक्स

बाबा मुझे ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,
दिया तूने जितना,
तूने बना दी है औकात,
बाबा थाम के मेरा हाथ,
दिया तूने जितना,
दिया तूने जितना,
बाबा मुझें ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,
दिया तूने जितना।।

तर्ज – चिट्ठी ना कोई सन्देश।



जितना मैं परेशां था,

उतना तू मेहरबां था,
हर इक क़दमों का मेरे,
बाबा तू निगेहबाँ था,
आने ना दी कोई आंच,
तूने बना दी मेरी बात,
दिया तूने इतना,
तूने बना दी है औकात,
बाबा थाम के मेरा हाथ,
दिया तूने जितना।।



जो तुझसे मिला है मुझे,

क्या दे पाऊंगा तुझे,
तूने ही जलाए है,
दीपक जो थे मेरे बुझे,
जीवन में उजाला तू,
मेरा रखवाला तू,
दिया तूने इतना,
तूने बना दी है औकात,
बाबा थाम के मेरा हाथ,
दिया तूने जितना।।



बाबा है दानी तू,

और मैं अज्ञानी हूँ,
बदले दुनिया सारी,
बाबा ना बदलना तू,
रहे कृपा का सर पे हाथ,
भूलूँ ना कभी मैं ये बात,
दिया तूने इतना,
तूने बना दी है औकात,
बाबा थाम के मेरा हाथ,
दिया तूने जितना।।



बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,
दिया तूने जितना,
तूने बना दी है औकात,
बाबा थाम के मेरा हाथ,
दिया तूने जितना,
दिया तूने जितना,
बाबा मुझें ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,
दिया तूने जितना।।

स्वर – संजय मित्तल जी।
लिरिक्स – विनोद अग्रवाल जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ भजन लिरिक्स

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ भजन लिरिक्स

तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ, मेरी ज़िन्दगी सवर जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ, तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ।। तर्ज – जगत…

खाली कदे ना मोड़े बण आया जो सवाली लख्खा जी भजन लिरिक्स

खाली कदे ना मोड़े बण आया जो सवाली लख्खा जी भजन लिरिक्स

खाली कदे ना मोड़े, बण आया जो सवाली, मेरी चिंता पुरणी माँ, मेरी चिंता पुरणी माँ, बिगड़ी बनाने वाली, खाली कदे ना मोडे, बण आया जो सवाली।। तर्ज – चूड़ी…

तेरी किरपा के चर्चे सुने मैंने श्याम भजन लिरिक्स

तेरी किरपा के चर्चे सुने मैंने श्याम भजन लिरिक्स

तेरी किरपा के चर्चे सुने मैंने श्याम, आया मैं तेरे धाम, देखो देखो दयालु, देखो देखो दयालु मेरी ओर भी, मेरी ओर भी, तेरी किरपा के चर्चे सुने मैंने श्याम।।…

बाबा कीर्तन में आओ भक्ता से हस बतलाओ लिरिक्स

बाबा कीर्तन में आओ भक्ता से हस बतलाओ लिरिक्स

बाबा कीर्तन में आओ, भक्ता से हस बतलाओ, आंख्या उड़िके थाने सांवरा, ओ बाबा आंख्या उड़िके थाने सांवरा।। तर्ज – धमाल। आवेगो खाटू वालो, मनड़ो हरषायों जी, मनड़ो हरषायों जी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे