मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स

मैं तेरे प्यार में,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया,
डूबकर भावों में,
मैं जहाँ भी गया,
सब कहते है की,
तेरा दास आ गया,
मैं तेरे प्यार में,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।

तर्ज – मैं तेरे इश्क़ में।



जो किनारे पे है वो,

तुमसे दूर है,
डूबने वालों को ये गुरुर है,
जानता है वो ये,
छोड़ेगा ना तू उसे,
चाहे जितनी डराए,
लहरे ये उसे,
बिच मजधार में,
रहना रास आ गया,

मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।



सुख दुःख क्या है,

लहरे ये बताती है,
कभी आती है और,
कभी जाती है,
मोती गर चाहिए,
डूब कर देख ले,
ढूंढता फिर रहा जो,
लहरों में उसे,
सच कहता हूँ वो तो,
निराश आ गया,

मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।



ये समुन्दर है क्या,

करना गौर है,
बाहर कुछ और अंदर से,
कुछ और है,
डूबने का है शौक,
प्रभु श्याम को तेरे,
डूब करके पुकारा,
उसने जो तुझे,
बनके मालिक तू,
जीवन में खास आ गया,

मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।



मैं तेरे प्यार में,

ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया,
डूबकर भावों में,
मैं जहाँ भी गया,
सब कहते है की,
तेरा दास आ गया,
मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

काँटों से भरी बगियाँ फूलो से संवारी है भजन लिरिक्स

काँटों से भरी बगियाँ फूलो से संवारी है भजन लिरिक्स

काँटों से भरी बगियाँ, फूलो से संवारी है, जैसा भी हूँ हरपल, मुझ पर बलिहारी है, इस पुरे जगत में मेरी, माँ सबसे निराली है, कांटो से भरी बगियाँ, फूलो…

लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े भजन

लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े भजन लिरिक्स

लिखने वाले ने लिख डाले, मिलन के साथ बिछोड़े, आजा अब श्याम सलोने, दिन रह गए थोड़े।। बरसो बीते तुम बिन साजन, बरसो बीते तुम बिन मोहन, बेरंग फागुन सुना…

भोले भोले दानी तू दयालु तू कृपालु भजन लिरिक्स

भोले भोले दानी तू दयालु तू कृपालु भजन लिरिक्स

भोले भोले दानी, तू दयालु तू कृपालु, तेरा नाम लेके सोऊँ, तेरा नाम लेके जागूँ, भोलें भोले दानी।। तर्ज – भोले ओ भोले। मेरी दुनिया बस तू है, अब दूसरा…

फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स

फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स

फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है, भक्तो की झोली में खुशियाँ आई है, छाई है सांवरे, छाई है सांवरे, खुशियाँ छाई है, फागण में तेरे नाम की मस्ती…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे