मैं तो भर भर के बाटू बधाई,
गोपाला मेरे घर आया,
नन्द लाला मेरे घर आया।bd।
बरसों से सोए मेरे,
भाग है जागे,
आज खुले है मेरी,
मन्नत के धागे,
दुनिया का पालक,
मेरे पलने में झूले,
हर सुख छोड़ू मैं तो,
इस सुख के आगे,
आँखे खुशियों से मेरी भर आई,
मेरा लाला मेरे घर आया,
नंदलाला मेरे घर आया।bd।
खुशियों से आज मेरा,
आंगन खिला है,
सेवा का देखो मुझे,
यह फल मिला है,
गोद में मेरी सोया,
मेरा कन्हैया,
कितने नसीबो वाला,
आंचल मिला है,
‘सोनू’ किस्मत भी मेरी इतराई,
मेरा लाला मेरे घर आया,
नंदलाला मेरे घर आया।bd।
मैं तो भर भर के बाटू बधाई,
गोपाला मेरे घर आया,
नन्द लाला मेरे घर आया।bd।
Singer – Sheetal Pandey