लड्डू गोपाला यशोदा का लाला छम छम नाचे लिरिक्स

लड्डू गोपाला यशोदा का लाला,

दोहा – चंचल चतुर बड़ा ही कोमल,
मनहर रूप रसाल,
‘मधुप’ मात यशोदा का ये,
प्यारा लड्डू गोपाल।



लड्डू गोपाला यशोदा का लाला,

छम छम नाचे,
छम छम नाचे,
छम छम नाचे,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।



नन्द भवन का रूप खिलौना,

बड़ा सुन्दर बड़ा मनमोहना,
नन्द भवन का रूप खिलौना,
बड़ा सुन्दर बड़ा मनमोहना,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।



मोर मुकुट बसंती पगड़िया,

बड़ी मीठी बजावे मुरलिया,
मोर मुकुट बसंती पगड़िया,
बड़ी मीठी बजावे मुरलिया,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।



माखन मिश्री छाछ का रसिया,

राधा वल्लभ गोपिन मन बसिया,
माखन मिश्री छाछ का रसिया,
राधा वल्लभ गोपिन मन बसिया,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।



बड़ा नटखट है चतुर छबीला,

करे ‘मधुप’ अनोखी नित लीला,
बड़ा नटखट है चतुर छबीला,
करे ‘मधुप’ अनोखी नित लीला,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।



लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,

छम छम नाचे,
छम छम नाचे,
छम छम नाचे,
लड्डू गोपाला यशोंदा का लाला,
छम छम नाचे।bd।

Singer – Surbhi Chaturvedi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कीर्तन माही रंग जम्यो है मोरछड़ी ले आओ जी लिरिक्स

कीर्तन माही रंग जम्यो है मोरछड़ी ले आओ जी लिरिक्स

कीर्तन माही रंग जम्यो है, मोरछड़ी ले आओ जी, सगला ऊपर फेर दे बाबा, सगला ऊपर फेर दे बाबा, झाड़ो आज लगाओ जी, कीर्तन माहीं रंग जम्यो हैं, मोरछड़ी ले…

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन लिरिक्स

मेरे श्याम जैसा, नहीं कोई दूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा, सबसे बड़ी है, मेरे श्याम की पूजा।। तर्ज – खाली दिल नईयो। इसको पुकारोगे, सहारा मिल जाएगा,…

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है लिरिक्स

हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है लिरिक्स

हर जुबां पर मेरे बाबा, तेरी कहानी है, जहाँ जाऊं वहां देखूं, तेरी निशानी है, हर जुबा पर मेरे बाबा, तेरी कहानी है।bd। तर्ज – हर कदम पर कोई कातिल।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे