जब से देखी सूरत मैंने महाकाल की लिरिक्स

जब से देखी सूरत,
मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।



उज्जैन की धरती पे,

बसे महाकाल है,
देते सहारा सबको,
वो कालों के काल है,
है पायी भस्मि जबसे,
मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।



शिवरात्रि का पर्व है,

उज्जैन धाम है,
हर एक भगत की,
ज़ुबा पे महाकाल है,
हो करके भक्ति शिवशंकर,
और पार्वती की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।



जब उज्जैन मैं जाऊँ,

दर्शन तेरा मैं पाऊँ,
सब कष्टों को भुलाकर,
सुख संतोष कमाऊ।।



जब से देखी सूरत,

मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।

Singer – Gajendra Pratap Singh


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भोले भोले रट ले जोगनी शिव ही बेड़ा पार करे लिरिक्स

भोले भोले रट ले जोगनी शिव ही बेड़ा पार करे लिरिक्स

भोले भोले रट ले जोगनी, शिव ही बेड़ा पार करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। तर्ज – काला काला कहे गुजरी। उसकी मुक्ति कभी ना…

दिल मे तू शिव के नाम की ज़रा ज्योति जला के देख भजन लिरिक्स

दिल मे तू शिव के नाम की ज़रा ज्योति जला के देख भजन लिरिक्स

दिल मे तू शिव के नाम की, ज़रा ज्योति जला के देख, आएगा आएगा डमरू वाला, दिल से बुला के देख।ॐ। तर्ज – दिल में तू श्याम नाम की किस्मत…

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ जल से स्नान कराऊँ भजन लिरिक्स

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ जल से स्नान कराऊँ भजन लिरिक्स

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ, जल से स्नान कराऊँ, मैं तो चावल चंदन चढ़ाऊँ, मैं तो चावल चंदन चढ़ाऊँ, और आक धतूरा ल्याऊँ, मैं तो शिव ही शिव…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे