बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
तू है तो मेरा जीवन,
चिड़ियों सा चहकता है,
फूलो सा हँसता है,
कलियो सा महकता है,
बस मौज बरसती है,
बस मौज बरसती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
विश्वास है जीवन भर,
तू मुझको संभालेगा,
डूबूँगा भवर में तो,
तू आके बचा लेगा,
तेरे हाथ में कश्ती है,
तेरे हाथ में कश्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
ऐसे ही रहे हरदम,
ये ध्यान तेरा मुझ पर,
मैं मान रहा हूँ है,
अहसान तेरा मुझ पर,
तुझसे मेरी हस्ती है,
तुझसे मेरी हस्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
चाहत में तेरी मुझको,
दीवाना बनाया है,
दुनिया कहे कुछ भी पर,
दिल तुझ पर आया है,
तेरे नाम की मस्ती है,
तेरे नाम की मस्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।
yah Bhajan Bada hi sundar hai, jisne bhi ese gaya hai usne ese aur bhi sundar bana diya hai.
R.M. Bajpai, PILIBHIT-262001(U.P.)
[…] तर्ज – बाबा तेरी किरपा से। […]
Baba mujhko le sambhal
Mai duub naa jau khi
Tere rhte baba
Mai haar na jau khi
Mujhpe duniya hasti hai ye duniya hasti hai
Baba teri kirpa se
बहुत सुंदर ऐसा लग रहा कि बाबा मेरे पास ही ह