मुखड़ा देख ले प्राणी जरा दर्पण में हिंदी भजन लिरिक्स

मुखड़ा देख ले प्राणी,
जरा दर्पण में हो,
देख ले कितना पुण्य है कितना,
पाप तेरे जीवन में,
देख ले दर्पण में,
मुखडा देख ले प्राणी जरा दर्पण में।।



कभी तो पल भर सोच ले प्राणी,
क्या है तेरी करम कहानी,
पता लगा ले,
पता लगा ले पड़े हैं कितने,
दाग तेरे दामन में
देख ले दर्पण में,
मुखडा देख ले प्राणी जरा दर्पण में।।



ख़ुद को धोखा दे मत बन्दे,

अच्छे ना होते कपट के धंधे,
सदा न चलता,
सदा न चलता किसी का नाटक,
दुनिया के आँगन में,
देख ले दर्पण में,
मुखड़ा देख ले प्राणी जरा दर्पण में।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दया कर दान विद्या का प्रार्थना लिरिक्स

दया कर दान विद्या का प्रार्थना लिरिक्स

दया कर दान विद्या का, श्लोक – ॐ असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतम्गमय। दया कर दान विद्या का, हमें परमात्मा देना, दया करना हमारी आत्मा में, शुद्धता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मुखड़ा देख ले प्राणी जरा दर्पण में हिंदी भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे