क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे चेतवानी भजन

क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे,
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है,
नाम गुरु का सुमिर मन मेरे बावरे,
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है।

तर्ज़ – ज़िन्दगी का सफर है ये कैसा



तूने संसार को तो है चाहा मगर,

नाम प्रभु का है तूने तो ध्याया नही,
मोह ममता में तू तो फँसा ही रहा,
ज्ञान गुरु का हिरदय लगाया नही,
मौत नाचे तेरे सर पे ओ बावरे,
एक दिन छोड़…….



आयेगा जब बुलावा तेरा बावरे,

छोड़ के इस जहाँ को जाएगा तू,
साथ जाएगा ना एक तिनका कोई,
प्यारे रो रो बहुत पछताएगा तू,
आज से अभी से लग जा तू राम में,
एक दिन छोड़…….



क्यूँ गुमान करे काया का मन मेरे,

एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है,
नाम गुरु का सुमिर मन मेरे बावरे,
एक दिन छोड़ कर ये जहाँ जाना है।



भजन लेखक व् गायक

ताराचन्द खत्री -जयपुर


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गोविंद की वाणी गीता महारानी महिमा संतों ने जानी

गोविंद की वाणी गीता महारानी महिमा संतों ने जानी

गोविंद की वाणी गीता महारानी, महिमा संतों ने जानी।। इस वाणी में अमृत धारा, श्री कृष्ण कहे यह बारंबारा, यह वाणी जगत कल्याणी रे प्राणी, महिमा संतों ने जानी। गोविन्द…

लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है भजन

लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है भजन

लगाले प्रेम ईश्वर से, अगर तू मोक्ष चाहता है।। रचा उसने जगत सारा, करे वो पालना सब की, करे वो पालना सब की, वही मालिक है दुनिया का, पिता माता…

भटकता डोले काहे प्राणी चला आ प्रभु की तू शरण मे भजन लिरिक्स

भटकता डोले काहे प्राणी चला आ प्रभु की तू शरण मे भजन लिरिक्स

भटकता डोले काहे प्राणी, भटकता डोले काहे प्राणी, चला आ प्रभु की तू शरण मे, संवर जाएगी ये जिंदगानी, भटकता डोले काहे प्राणी।। भटकता डोले काहे प्राणि, भटकता है क्यों…

एक दिन बोले प्रभु हनुमत से मैं मन की प्यास बुझाउँगा भजन लिरिक्स

एक दिन बोले प्रभु हनुमत से मैं मन की प्यास बुझाउँगा भजन लिरिक्स

एक दिन बोले प्रभु हनुमत से, मैं मन की प्यास बुझाउँगा, ” लंका विजय के बाद, एक दिन श्री राम के मन में ये आई, वो हनुमान जी से कहने…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे