मुझ पर नजर कर दी हो बाबा झोली मेरी भर दी लिरिक्स

भटके हुए को बाबा,
तू राह दिखाएं,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
गम के है जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जीताये तू,
मुझ पर नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

तर्ज – तेरी झलक।



दुनिया से क्या मांगे,

मांगे बाबा तुझसे,
खुशियां कैसे आती है,
पूछे सब मुझसे,
सजदे में झुकता सर,
तेरे ही आगे,
तेरी कृपा से दुख,
जीवन से भागे,
खाटू कि तू शान है बाबा,
भक्तों की पहचान है बाबा,
तेरे नाम से शुरु करी वह,
भक्ति रंग लाई,
तूने नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।



होने लगी है दुखों से दूरी,

अब ना सताती है,
कोई मजबूरी,
कान्हा के रूप में,
वो खाटू वाला,
मन की मुरादे मेरी,
करता है पूरी,
‘मंत्री’ पर है उसकी निगाहें,
‘जयंत’ को दिखलाता राहे,
सारे भक्तों के दुख में,
काम वही आए,
तूने नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।



भटके हुए को बाबा,

तू राह दिखाएं,
दुनिया के जो ठुकराए,
उनको गले लगाए,
गम के है जो मारे,
दुनिया से जो हारे,
करके कृपा बाबा,
उन्हें जीताये तू,
मुझ पर नजर कर दी,
हो बाबा झोली मेरी भर दी,
मुझ पर नजर कर दीं,
बाबा जग ने कदर कर दी।।

गायक – द्वारका मंत्री।
9425047895
लेखन – जयंत सांखला।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

म्हारा खाटू वाला श्याम म्हाने प्यारा घणा लागो लिरिक्स

म्हारा खाटू वाला श्याम म्हाने प्यारा घणा लागो लिरिक्स

म्हारा खाटू वाला श्याम, म्हाने प्यारा घणा लागो, म्हारा खाटु वाला श्याम, मने फुटरा थे लागो, थाके हाथा माही मोरछड़ी, और तन केसरिया बागो, थाकि नजर उतार दू, लूणराई वार…

तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम मेरे अलबेले श्याम भजन लिरिक्स

तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम मेरे अलबेले श्याम भजन लिरिक्स

तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम, मेरे अलबेले श्याम, अलबेले श्याम मेरे, मतवाले श्याम।। घर बार छोड़ा सब तेरी लगन में, बावरी भयी डोलू ब्रिज की गलिन में, मेरे साँसों…

तू है मेरा खिवैया मैं हूँ तेरी नैया हिंदी भजन लिरिक्स

तू है मेरा खिवैया मैं हूँ तेरी नैया हिंदी भजन लिरिक्स

तू है मेरा खिवैया, मैं हूँ तेरी नैया, नैया ये डोलने ना, देना कन्हैया, मुझे सागर में छोड़ नहीं, देना कन्हैया, तू है मेरा खिवईया, मैं हूँ तेरी नैया।। नैया…

सारो जगत छोड र आवियो बाबाजी हूं तो थां रै द्वार

सारो जगत छोड र आवियो बाबाजी हूं तो थां रै द्वार

सारो जगत छोड र आवियो, बाबाजी हूं तो, थां रै द्वार, हारया रा साथी, साथ निभा दे रे, दुखियारो द्वारै हिवड़ै ऴगा ऴे रे।। तर्ज – सुपणो जगायी आधी रात।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे