खाटू के श्याम बिहारी तेरी महिमा है भारी लिरिक्स

खाटू के श्याम बिहारी तेरी महिमा है भारी लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

खाटू के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी,
जो भी दर तेरे आया,
उसकी किस्मत सवारी,
हारे का तू है सहारा,
भक्तों का पालनहारा,
तेरे गुण गाती बाबा,
दुनिया ये सारी,
खाटु के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

तर्ज – जा रे जा ओ हरजाई।



खाटू में दरबार लगा के,

बैठा शीश का दानी,
तू तो देव बड़ा ही निराला,
जिसने तुझसे माँगा बाबा,
उसको पल में दिया है,
तू है बिगड़ी बनाने वाला,
जिसने ध्याया तुझे,
जिसने चाहा तुझे,
हो उसका तू हो गया झट से,
कृष्ण मुरारी,
खाटु के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।



सजधज के तुम बैठे मंदिर,

जोत है जगती जिसके अंदर,
नित लगते जयकारे,
फागुन में जो द्वार पे आते,
तुझको निशान चढ़ाते,
उनके संकट कटते सारे,
रोता आए जो,
हँसता जाए वो,
उसके तो मन में बस गए,
तुम गिरधारी,
खाटु के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।



मैं तो तेरे दर का भिखारी,

तेरे आगे झोली पसारी,
खुशियों से भर दो दामन,
‘रूबी रिधम’ तेरी महिमा गाते,
हर ग्यारस पे खाटू आते,
रहियो तू उनके मन,
मैं हूँ दास तेरा,
तू है श्याम मेरा,
हो सेवा में रख लो मुझको,
बाँके बिहारी,
खाटु के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।



खाटू के श्याम बिहारी,

तेरी महिमा है भारी,
जो भी दर तेरे आया,
उसकी किस्मत सवारी,
हारे का तू है सहारा,
भक्तों का पालनहारा,
तेरे गुण गाती बाबा,
दुनिया ये सारी,
खाटु के श्याम बिहारी,
तेरी महिमा है भारी।।

Singer – Kanchi Bhargaw


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे