मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले भजन लिरिक्स

मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले भजन लिरिक्स

मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।

तर्ज – नहीं चाहिए दिल दुखाना।



तेरे दर से उठ कर जाना नहीं है,

मेरा ओर कोई ठिकाना नहीं है,
है आँखों में आंसू पेरो में छाले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।



भरोसा है तुझपे तेरा आसरा है,

बस तेरा मेरा रिश्ता खरा है,
है मन के काले ये दुनिया वाले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।



नहीं बात मेरी तेरी बात भी है,

जुड़ा नाम मेरा तेरे साथ भी है,
‘संदीप’ को तू शरण में बिठा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।



मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले,

लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।

Singer : Sandeep Bansal


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे